दिल्ली :आयकर रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन इनकम टैक्स फाइलिंग सिस्टम को विकसित किए जाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके बाद टैक्स रिटर्न प्रोसेसिंग में महज एक दिन का समय लगेाग और लोगों को उनका रिफंड भी जल्द ही मिलेगा। फिलहाल इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का प्रोसेसिंग टाइम 63 दिनों का है।
केंद्र सरकार के लिए यह सिस्टम आईटी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस तैयार करेगी, जिसकी लागत कुल 4,241.97 करोड़ रुपये होगी।
आयकर रिटर्न फाइलिंग के नए सिस्टम को लागू करने का निर्णय बुधवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ऑनलाइन आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने वाली यह परियोजना केवल 18 महीने में पूरी हो जाएगी, जिसका उसके बाद तीन महीने तक वैकल्पिक तौर पर परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोली प्रक्रिया के बाद इस परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी इंफोसिस कंपनी को दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे आयकरदाताओं को जहां एक ही दिन में रिफंड मिलने लगेगा।