छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर BEO ने सभी बैंक प्रबंधकों को लिखा पत्र….कहा वेतन की अभाव या अन्य कारणों से शिक्षकों के खाते से किश्तों की कटौति नही किया जाए

0
990

देश -विदेश व्यापी covid -19 जैसी महामारी का सामना करता मानव समाज जिस विपदा को झेल रहा है,वो आज सभी के सहयोग से ही पूर्ण हो पा रहा है,,,,जहां 1 ओर इस महामारी का डटकर समस्त समाज दृढ़ता से सामना कर रहा है,वहीं 2री ओर छ ग टीचर्स एसोशिएशन ने इसीबीच मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 दिन के वेतन को देकर अनूठी मिसाल पेश की है जिसकी सराहना प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी की है।देश के साथ प्रदेश भी महामारी के प्रकोप से आर्थिक रूप से झूझ रहा है,,इसी बीच RBI द्वारा सभी बैंकों को समस्त उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को राहत देने की दिशा में निर्देश जारी किया है कि यदि बैंक चाहे तब 3 माह किसी भी तरह के ऋण पर किश्त न लेने का निर्णय ले सकता है,जिसके तहत OD चार्ज,,और क्रेडिट स्कोर पर भी कोई प्रभाव नही पड़ेगा।इसी दिशा निर्देश को देखते हुए बस्तर जिले से जिलाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष ठाकुर,सचिव अनुपम सरकार ने बी ई ओ जगदलपुर के माध्यम से समस्त बैंक प्रबंधकों को निवेदन प्रस्तुत किया है कि आगमी दिनों में वेतन अभाव या अन्य किसी कारणों से कर्मचारियों की बचत राशि से ऋण वसूली न कि जावे जिससे लॉक डाउन के दौरान आर्थिक क्षति न हो,,,जिस हेतु बी ई ओ जगदलपुर श्री एम एस भारद्वाज का आभार भी दिया है जिन्होंने इसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर समस्त बैंकों को पत्र व्यवहार हेतु निर्देशित भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.