पुरानी पेंशन का वादा पूरा करे सरकार….पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारो एनपीएस कर्मचारियो ने किया प्रदर्शन….रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन….राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में एन पी एस कर्मचारियों ने दिया महाधरना…जमकर हुई नारेबाजी – किया जंगी प्रदर्शन

0
326

बिलासपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के बैनर में बुढा तालाब रायपुर में हजारो एन पी एस कर्मचारियों ने विशाल धरना देकर नारेबाजी के साथ रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

धरना व रैली में विशेष रुप से श्री बी पी सिंह रावत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री सम्पत स्वामी जी राष्ट्रीय सलाहकार , श्री गुल जुबेर डेंग प्रदेश अध्यक्ष जम्मू कश्मीर,
तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री शोभनाथ यादव जी ने धरना को सम्बोधित करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली का मांग किया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजकगण संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलुन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, राष्ट्रीय आईटीसेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में एनपीएस के स्थान पर 2004 के पूर्व लागू पुरानी पेंशन पर कार्यवाही करने का वादा किया है, किन्तु अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है, लगातार माँग के बाद कार्यवाही नही किये जाने के कारण 13 मार्च को रायपुर में रैली में हजारो कर्मचारियो ने निकालकर विशाल धरना देकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया।, धरना व रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह जी रावत द्वारा संबोधित करते हुए शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग सरकार से की, तथा मांग पूरा नही होने पर देश भर के एनपीएस कर्मचारी रायपुर व दिल्ली में परिणाम मूलक आंदोलन करेंगे।

प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि “जब एक देश एक विधान तो पुरानी पेंशन क्यों असमान” है, उन्होंने कहा है कि 13 मार्च को प्रदेश के सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी रैली में शामिल हुए है। सेवानिवृत हुए एन पी एस कर्मचारी को मिलने वाले आंशिक पेंशन से दो वक्त का भोजन तो दूर, दवाई के लिए तरसना पड़ रहा है। 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 5 सौ रुपये पेंशन देना, राहत तो नही बल्कि तकलीफ को बढ़ाना ही है, एनपीएस पेंशन के नाम पर केवल छल है।

छत्तीसगढ़ के शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, कृषि, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, पुलिस, सुरक्षा, राजस्व, सीएसईबी कर्मी, केंद्रीय कर्मी के साथ एनपीएस कर्मचारी 13 मार्च को अपने पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली व धरना में शामिल हुए ।

बिलासपुर जिला से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ,प्रदेश सहसंयोजक मनोज सनाढ्य, बिलासपुर जिला संयोजक संतोष सिंह,जिला सहसंयोजक करीम खान,नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, जय कौशिक,मोनीष कौशिक,डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता,चंद्रकांत पांडेय,बांके बिहारी दुबे, रामेश्वर गुप्ता,निर्मल कौशिक, राजेश पांडेय,डॉ. आदित्य पांडेय, डॉ.मनीराम कौशिक,शोभाराम पालके, राजेन्द्र कौशिक, देवव्रत मिश्रा,प्रमोद शर्मा,विनय गुप्ता,कमल नारायण गौरहा,दीपक चौधरी, कौशल तिवारी, चंद्रभूषण कौशिक,लेवन अनंत,अरविंद पांडेय,मनीष पांडेय, डॉ. प्रांजल पाठक,नवीन चौधरी,आशुतोष शुक्ला,धीरेन्द्र पांडेय,धीरेन्द्र पाठक,डॉ. रमाकांत शर्मा,मनोज यादव, बिल्हा ब्लॉक संयोजक साधेलाल पटेल,मस्तूरी ब्लॉक संयोजक राजेश सिंह क्षत्री ,कोटा ब्लॉक संयोजक अब्दुल गफ्फार खान, तखतपुर ब्लॉक संयोजक राजेश मिश्रा,सुनील चौधरी,सूरज सिंह क्षत्री,सुचित्र सिंह चंदेल,शंकर लाल मिश्रा,सनत पांडेय,मनमोहन पटेल,संदीप रजक,सुरेन्द्र नवनीत,सरिता यादव,लोभेराम साहू,लक्ष्मीकांत साहू,राजेन्द्र यादव,गौरीशंकर चंद्राकर,कुलदीप केरकेट्टा, टेकराम साहू,जयप्रकाश राज,सुशील कैवर्त,राजेश शर्मा,सुनील बंजारे,सीताराम वर्मा,मनभावन खांडे,हिमांशु पुनवा,नीरजा पटेल,आशा पटेल,दिलहरण यादव,शत्रुहन यादव, मदन साहू,नागेंद्र कौशिक,ललित सिदार,प्रदीप चांडक,राधेश्याम गुप्ता,संतोष यादव,सत्यनारायण तिवारी,बसंत नेताम,इंद्रपाल यादव,चंद्रप्रकाश डोंगरे,श्रवण गंधर्व,देवीप्रकाश सोनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.