छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्रमोनन्ति,पद्दोन्ती,वेतन विसंगति पुरानी पेंशन की मांग दोहराई

0
311

 

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर विधायक को ज्ञापन देने के कार्यक्रम अभियान के तारतम्य में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री तथा प्रतापपुर बिधानसभा के क्षेत्रीय विधायक प्रेम साय सिंह को प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह,प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह के विशेष उपस्थिति में तथा सूरजपुर जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के अगुवाई में अम्बिकापुर सर्किट हाउस में पहुँचकर क्रमोनन्ति पद्दोन्ती,वेतन विसंगति पुरानी पेंशन की मांगो का ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निराकरण की मांग दोहराई है ।
छ. ग.टीचर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाठक ने बताया है कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार यह अभियान सर्व प्रथम विधानसभा वार छत्तीसगढ़ के समस्त नब्बे विधायकों के साथ ही प्रान्त ,सम्भाग ,जिला तथा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न अधिकारियों को दिया जाना है ,इसी तारतम्य में आज यह ज्ञापन माननीय शिक्षा मंत्री को देकर हमने अपनी मांग दोहराई गई है।
*वेतन विसंगति पर चर्चा*

शिक्षा मंत्री जी के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए *प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा सरगुजा संभाग प्रभारी *हरेन्द्र सिंह एवं प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह ने कहा कि पंचायत संवर्ग शिक्षकों की विसंगति पूर्ण वेतन में संविलियन के समय भी सुधार नही किया गया जिसका खमियाजा आज भी शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है,इसलिए वेतन विसंगति का निराकरण शीघ्र किया जाए।

*प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह* ने मंत्री जी से आग्रह करते हुए शिक्षकों के पंचायत सेवा अवधि की गणना करते हुए तथा पूर्व सेवा का लाभ देते हुए तत्काल पद्दोन्ती की मांग रखी,
*जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह* ने सभी मांगो सहित लंबित सी.पी.एस की राशि प्रदान करने सहित प्रसूति अवकाश के दौरान की लंबित राशि समेत पंचायत सेवा अवधि में दिवंगत हुए शिक्षकों ले लंबित राशि के शीघ्र निराकरण की मांग शिक्षा मंत्री जी के समक्ष रखी,
जिसपर शिक्षा मंत्री जी ने इस विषय पर विचार करते हुए निराकरण की दिशा में पहल करने आश्वस्त किया है ।

ज्ञापन के कार्यक्रम में हरेन्द्र सिंह,रंजय सिंह,भूपेश सिंह, बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,महिला प्रकोष्ठ विजेता गुप्ता,रेखा कश्यप,कमला चक्रधारी,मुकेश मुदलियार,अरविंद सिंह,नागेन्द्र सिंह,पीताम्बर सिंह,रामचन्द्र सोनी, चन्द्र विजय सिंह, मिथिलेश पाठक दीपक झा, नन्दकिशोर, अनुज राजवाड़े,खेल साय आरमोर,ईश्वर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह,ओम प्रकाश तिवारी,रमाशंकर तिवारी, शशिकांत खरे,वीरेंद्र पंकज,अरविंद लकड़ा,रविन्द्र भगत,शशिकांत यादव,बनवारी जायसवाल, गणेश गुप्ता,शेष कुमार ठाकुर, जानकी प्रसाद यादव, अमरेश्वर सूर्यवंशी, टेकराम राजवाड़े, मनोज राजवाड़े,रामेश्वर राजवाड़े,चन्द्र शेखर आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.