पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। एसबीआई ने जानकारी देते हुए कहा है कि हमले में शहीद हुए जवानों में से 23 जवानों ने बैंक से लोन लिया था जिसे बैंक ने माफ करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा है कि वह जल्द ही शहीदों के परिजनों के लिए बीमा की राशि जारी करेगा।
इसके अलावा बैंक ने ट्वीट करके भारत के वीर वेबसाइट के जरिए लोगों से जवानों की मदद की भी अपील की है। बैंक ने इसके लिए यूपीआई का सपोर्ट जारी किया है जिसकी मदद से आप यूपीआई कोर्ड स्कैन करके शहीदों की आर्थिक मदद कर सकते हैं।