राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 21 जून को जिला महासमुंद में ‘हमारा मिशन-पुरानी पेंशन, पोस्टर अभियान चलाया जाएगा

0
294

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 21 जून को जिला महासमुंद में ‘हमारा मिशन-पुरानी पेंशन, पोस्टर अभियान चलाया जाएगा।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक नारायण चौधरी,प्रदेश सह संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशव राम साहू,अर्चना तिवारी,ब्लॉक संयोजक राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू,जिला पदाधिकारी सादराम अजय, नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,पुष्पलता भार्गव,लालजी साहू,प्रदीप वर्मा ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय संयोजक वी पी रावत जी के आग्रह पर राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 21 जून को प्रदेश संयोजक संजय शर्मा जी के निर्देश पर जिला महासमुंद में मोर्चा के सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर साथ मे सेल्फी/फ़ोटो लेकर सोशल,प्रिंट और इलेक्टानिक मीडिया में प्रचार करके माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी से पुरानी पेंशन की मांग करेंगे।

पेंशन बहाली मोर्चा के लोरिश कुमार,सालिक राम साहू,खिलावन वर्मा,विकाश साहू,कौशल चन्द्राकर,चंद्रशेखर चन्द्राकर,नरेश पटेल,दिलीप नायक,वीरेंद्र नर्बदा, खोशील गैन्द्रे,मोहन साहू,जगदीश सिन्हा, माहेश्वरी साहू,सम्पा बोस,हेमलता सावड़े,रामकान्ति दास,अनिता शुक्ला, दमयंती कौशिक,गीता गोहिया,मनीष अवसरिया, देवेंद्र चन्द्राकर,लक्ष्मण दास मानिक पूरी,राधेश्यान पटेल,सोमनाथ चौहान,गौरी शंकर पटेल,हेमंत दास,गजानंद भोई,अनिल साव,विजय शंकर विशाल,कैलाश पटेल,देवेंद्र भोई,सुबोध तिवारी ने बताया कि प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधन करके चलाए जा रहे पोस्टर अभियान में *हमारा मिशन – पुरानी पेंशन* का टैग लाइन लिखकर मांग किया जा रहा है कि समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा *पुरानी पेंशन बहाल कीजिए*।

पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने जिला के सभी कर्मचारी संघ व शिक्षक संघ के साथ ही समस्त कर्मचारी तथा शिक्षको को भी एनपीएस के जगह पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर मांग करते हुए समर्थन देने की अपील की गई है।
पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डीए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्‍यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है।
एनपीएस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।वृद्धावस्था के कठिनतम समय मे पुरानी पेंशन नीति ही एकमात्र सहारा है ।मोर्चा ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है ।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी ।
नारायण चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.