शिक्षा कर्मियों ने शिक्षामंत्री प्रेम सिंह टेकाम जी का अभिनंदन कर जन घोषण पत्र के अनुसार मांगो को पूरा करने किया मांग…शिक्षा मंत्री ने कहा आपकी मांगो को प्राथमिकता क्रम में पूरा किया जाएगा

0
4360

रायपुर 10 जनवरी 2019। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रंताधायक्ष श्री संजय शर्मा जी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री जी के निवास पहुँचकर माननीय श्री प्रेम सिंह टेकाम जी का बुके, व पुष्पहार से स्वागत करते हुए शिक्षक पंचायत एवं एलबी संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जन घोषणा पत्र में किए हुए वायदों को शीघ्र पूरा करने के लिए मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।*

💥 यह है शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांग👉

*👉संविलियन*– 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियो का संविलियन आदेश जारी किया जावे।

*👉क्रमोन्नति*– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है,उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।

*👉पदोन्नति*– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

*👉पुरानी पेंशन* – पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनवरी माह में ही नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।

*👉वेतन विसंगति* – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर कर वेतन भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ किया जावे।

*👉अनुकम्पा नियुक्ति* – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु शर्ते शिथिल कर जनवरी माह से अनुकम्पा नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

*🎗☀ संघ का कहना है कि प्रदेश के शिक्षाकर्मी व कर्मचारियो ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में भरोसा किया है, अतः जन घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल विषय को जनवरी माह में निराकृत किया जावे*।

*‼🔵 शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि प्राथमिकता क्रम में मांगो का निराकरण किया जाएगा*

🔵 प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शर्मा,हरेंद्र सिंह,बसंत चतुर्वेदी,प्रवीण श्रीवास्तव,विनोद गुप्ता,मनोज सनाढ्य,शैलेन्द्र पारीक, सुधीर प्रधान, आशीष राम, हेमेंद्र साहसी, गुरुदेव राठौर ,गोपी वर्मा,अंजुम शेख ,टिकेश्वरी साहू,आयुष पिल्ले, स्वदेश शुक्ला,राजेश गुप्ता,संतोष सिंह,विकास तिवारी,मनोज वर्मा, गिरजा शंकर शुक्ला,ओमप्रकाश सोनकला, ओमप्रकाश पांडेय, रमेश चंद्रवंसी,सुखनंदन साहू, पूर्णानंद मिश्र,योगेश सिंह ठाकुर ,डॉ भूषण लाल चंद्राकर,अमित सिंह,मनीष ठाकुर, प्रदीप कुमार कुलदीप, डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा, अमित सिंह, चन्द्रिका पाण्डे, सूर्यनारायण निर्मलकर, कर्ण सिंह ,प्रभुलाल केमरो,जगदीस साहू, जागेशवर साहू,किशन देशमुख, नन्द कुमार साहू ,अरुण प्रधान, उस्ताद अली, जयप्रकास झा, सहित संघ के पदाधिकारी सामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.