शिक्षकों के कोरोना सैम्पल कलेक्शन ड्यूटी को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – प्रशिक्षण, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा बीमा देने के बाद डयूटी लगाने का किया मांग

0
405

 रायगढ़। कोरोना काल के दौरान शिक्षकों को विभिन्न कोरोना कार्यों में ड्यूटी लगाया जा रहा है। कलेक्टर महोदय रायगढ द्वारा दिनाँक 24.04.2021 को जारी आदेश के तहत शिक्षकों को कोरोना सैम्पल कलेक्शन के कार्य में ड्यूटी लगाया गया है। यह कार्य पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी का हैं। शिक्षकों को इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। जिससे यह कार्य शिक्षकों के लिए बहुत ही जोखिम भरा है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के द्वारा संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राज कमल पटेल के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि कोरोना सैम्पल कलेक्शन की ड्यूटी लगाने से पहले शिक्षकों को इस कार्य हेतु विधिवत प्रशिक्षित दियाया जाए। इसके अलावा कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा, सुरक्षा उपकरण, जोखिम भत्ता, 50 लाख का सुरक्षा बीमा, संपूर्ण टीकाकरण, योग्यतानुसार कार्यरत पद पर अनुकम्पा नियुक्त के साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में बेड आरक्षित किया जाए ताकि शिक्षकों का समय पर समुचित इलाज हो सके। संघ के प्रांतीय महामंत्री श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा, जिला पदाधिकारी कार्तिक चौहान, श्री पंकज पटनायक,श्रीमती सुधा यादव,श्री अनिल गबेल,श्री सुरेन्द्र पटनायक,श्री सूरज प्रकाश कश्यप,श्री नेहरू लाल निषाद,श्री रामप्यारे साहू,श्री स्तरीय प्रकाश बेहरा,श्रीमती पवित्रा गुप्ता,श्री शैलेन्द्र मिश्रा,श्री चेतन पटेल,श्री निलांबर धिरही,श्रीमती आशा चौहान,श्री मनमोहन मिश्रा,श्री अजब सिह,श्री रवि पटेल,श्रीमती धनेश्वरी नेताम,श्री जानकी प्रसाद,श्री मुनेद्र शर्मा,सु सी पुष्पांजलि सतपथी,श्री नरेश चंद्र प्रधान,श्रीमती अंजना साहू,श्री विजे लाल पटेल,श्री चेतन चौधरी,श्री चंद्रमणि , श्रीमती नीतू ओंम बघेल,श्रीमती भगवति राठिया,श्रीमती चंपावती,श्रीमती नीलमनी,श्रीमती निशा गौतम,श्रीमती सुमन,श्रीमती रजनी गुप्ता सहित रायगढ़ जिले के समस्त विकासखंड अध्यक्ष ने मांग किया है कि शिक्षकों को जब तक उपरोक्त अधिकार नहीं दिए जाते तब तक शिक्षकों को कोरोना संबधी ड्यूटी खासकर कोरोना सैंपल कलेक्शन जैसे जोखिम भरे ड्यूटी से तत्काल प्रभाव पृथक किया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.