कोरोना हारेगा जीतेंगे हम….वर्चुअल जनजागरण

0
267

 संकुल बिंझरा।   शिक्षा विभाग के अंतर्गत श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के पहल एवं कुशल मार्गदर्शन मे शिक्षकों द्वारा कोविड-19 नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुगल मीट मे महामारी से बचाव सुरक्षा के उपाय एवं जन जागरूकता लाने हेतु संकुल बिंझरा में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन नोडल प्रधानपाठक सर्वेश सोनी द्वारा आयोजित किया गया ।जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने कोरोना से अपने विद्यार्थियो,उनके पालको,अपने गांव व शहर के निवासजनो के साथ अपने समस्त जान पहचान के लोगो मे से प्रत्येक दिन पांच लोगो को व्यक्तिगत फोन कर मास्क,साबुन या सैनेटाईजर व छै फीट की सुरक्षित सोशल दूरी रुपी तीन मंत्रो को जिद के साथ मनवाने हेतु प्रेरित करते रहने का आव्हान करते हुये बताया कि अगर हम सभी इस पांच के चैन का उपयोग करके जनजागरण करेगे तो यह निश्चय ही गुणात्मक रुप मे बढते हुये एक बहुत विशाल श्रृंखला का निर्माण होगा व हम कोरोना से जल्द जीत हासिल कर लेगे,इसके लिए हमें उनके पालको को जागरूक करना अति आवश्यक है ।व्याख्याता श्रीमती मीनल मिश्रा ने माननीयविधायक महोदय श्री पुरुषोत्तम कंवर द्वारा जनमानस को सुरक्षा मानको का पूर्ण उपयोग कर व अपने खानपान की आदत मे सुधार कर घर मे ही सृजनात्मक कार्यो से सुरक्षित रहने अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह से अवगत कराया,कवि शिक्षक कृष्ण कुमार चंद्रा सर ने अपने ओजस्वी कोरोना जनजागरण गीत से सबके मानसिक तनाव को कम कर उत्साह वर्धन किया,प्रेरक मार्गदर्शिका श्रीमती निशा चंद्रा ने पुनः मास्क की अति उपयोगिता पर सारगर्भित व्याखान दिया,मार्गदर्शीका श्रीमती मंजूला श्रीवास्तव ने अपने स्वयं के द्वारा कई बच्चो के मोबाइल रिचार्ज का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया, प्रधानपाठक यज्ञेश पाण्डेय ने अपने परिवार ,पडोसी मे कुछ संक्रमण व निकट संबंधियो की मौत के बाद भी अपनी दो दो तीन तीन ड्युटी को अपना प्रथम कर्तव्य मानने की बात बताकर शिक्षक शिक्षिकाओ मे मानवता की सेवा मे जुट जाने का आव्हान किया, मार्गदर्शक शिक्षक श्री राकेश टंडन ने कोविड ड्युटी कर रहे सभी साथियो को विशेष सतर्कता,सजगता व सावधान रहने की सलाह दी ।श्री अजय श्रीवास्तव सर ने कोविड कंट्रोल रूम की ड्युटी करते हुये हर संभव सभी शिक्षक साथियो को हरसंभव मदद का सतत सहयोग का आश्वासन दिया ।आज के मुख्य अतिथि प्रख्यात अंग्रेजी उपन्यासकार व अतिरिक्तकलेक्टरम प्रशासन श्री नियाज अहमदखान सर ने कोविड की अति संवेदनशील ड्युटी के कारण मिटींग मे भाग न ले पाने के कारण खेद व्यक्त करते कोरबा जिले मे स्कूल शिक्षा विभाग के इस जनजागरण अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की व सर्वेशसोनी सर के द्वारा विगत वर्ष की कोविड ड्युटी मे कर्तव्यनिष्ठा से कर्तव्यनिर्वहन व वर्तमान मे मेडिकल अनफिट होने के बाद भी इस अभिनव प्रयास की सराहना की। श्रीमती कल्पना लहरे,श्रीमती बिन्दुलता राठौर आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने कोविड ड्युटी के बाद घर पहुंचने पर की जा रही सुरक्षा उपायो को साझा किया। सर्वेश सोनी ने आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे जनजागरण अभियान मे अधिक से अधिक जनप्रतिनिधिगणो,व जनसामान्य व विद्यार्थियो को जुडने हेतु सभी से अपील की।आज के गुगल मिटींग मे अन्य पालको बालक बालिकाओ के साथ प्राचार्य श्रीमती उषा कुटार,श्री जमुना मरकाम ,रामसिंह मरकाम कौशल बंजारे,श्रीमती लिली ग्रेस कुजूर, ,श्रीमती भीमेश्वरी राठौर, , ,श्रो हरिहर कोशले , श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, शैक्षिक समन्वयक मोहम्मद मेराज आदि शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ प्रेस क्लब की ओर से श्री सुशील तिवारी व अन्य के साथ क्षेत्र के अभिभावक गण व अनेक विद्यार्थीगण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.