1 जनवरी को बिलासपुर के एनपीएस कर्मचारीयों ने काला दिवस मनाया…काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का विरोध किया

0
242

 

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर #NPS_BLACK_DAY “एन पी एस ब्लेक डे” लिखकर तथा पीएमओ व सीएमओ को टैग कर चलाया ट्वीटर अभियान

बिलासपुर। 01 जनवरी 2004 को पूरे देश मे पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था, एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाकर सभी एनपीएस कर्मचारीयो ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ व सीएमओ को टेग करके ट्वीटर अभियान चलाया*

*इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नववर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियो में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाएं |*

*केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया, कार्यपालिका वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है।*

*1 जनवरी को एनपीएस काला दिवस मनाते हुए देश भर के 60 लाख एनपीएस कर्मचारी केंद्र सरकार से व बिलासपुर जिला के 8997 कर्मचारीयों ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग किया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जावे अथवा एनपीएस कर्मचारियो को नई व पुरानी पेंशन योजना में विकल्प चुनने का अवसर दिया जावे।*

*इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा , प्रदेश सह संयोजक गंगेश्वर सिंह उइके, बिलासपुर जिला संयोजक संतोष सिंह, जिला सह संयोजक करीम खान,नर्मदा गढ़ेवाल,जय कौशिक,मोनिष कौशिक, चंद्रकांत पाण्डेय,आशिष गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, राजेश पाण्डेय,डा. आदित्य पांडेय,प्रमोद शर्मा,देवव्रत मिश्रा,विनय गुप्ता, चंद्र भूषण कौशिक,डा. प्रदीप निर्णेजक, राजेश मिश्रा,विजय कुमार लास्कर, जितेंद्र निर्णेजक आदि उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.