छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बैकुंठपुर की बैठक प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई…बैठक में क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान को मिशन के तौर पर एक अभियान के तहत अंजाम तक पहुचाने का निर्णय लिया गया

0
328

 बैकुंठपुर।   छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बैकुंठपुर की बैठक प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई, बैठक में क्रमोन्नति समयमान वेतनमान को मिशन के तौर पर एक अभियान के तहत अंजाम तक पहुचाने का निर्णय लिया गया, बैठक के प्रारंभ में प्राथमिक शाला जुड़वानी पारा टेमरी संकुल सोरँगा बैकुंठपुर में पदस्थ श्री जानकी प्रसाद सिंह सहायक शिक्षक एल बी के आसामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित किया गया, तदुपरांत संघ के प्रांतीय निकाय के आहवान पर क्रमोन्नति समयमान वेतनमान अभियान को सफल बनाने संकल्प लिया गया,संविलियन क्रमोन्नति अभियान अंतर्गत 10 वर्ष की सेवा एक पद पर सम्पूर्ण किये एल बी संवर्ग साथी दो प्रति में संघ को निर्धारित प्रपत्र जो संघ द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा क्रमोन्नति हेतु आवेदन करेंगे एक प्रति सभी संवर्ग साथी अपने आहरण संवितरण अधिकारी को सौंपेंगे एवम एक प्रति संघ के माध्यम से पूरे 146 विकाशखण्ड से लोक शिक्षण संचालनालय को प्रस्तुत किया जाएगा यह अभियान निश्चित रूप से क्रमोन्नति हेतु सबसे कारगर साबित होगा ,आज की बैठक प्रदेश के पूरे 146 विकाशखण्ड में एक साथ आयोजित की गई थी, संघ की आज की बैठक में नई भर्ती जो अब राजपत्र के प्रकाशन के पश्चात एल बी शिक्षक के रूप में होगी उसके विरोध का भी निर्णय लिया गया ,संघ की बैठक में इस विषय पर सभी ने चिंता व्यक्त की की अभी हमारे हजारों साथी पंचायत की सेवा शर्तों के अधीन कार्यरत हैं एवम जब तक पंचायत संवर्ग के समस्त साथियों का संविलियन न हो जाये तब तक नई भर्ती करना न्यायोचित नही है इस हेतु आवस्यकता पड़ी तो माननीय उच्च न्यायालय की शरण भी लेनी पड़ी तो ली जाएगी,।आज की बैठक में रविन्द्र नाथ तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, अनिल चन्द्र बंजारे, रमेश नामदेव ,श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती तपस्या राठिया, रामेश्वर साहू, सतीश गुप्ता, अशोक पाण्डेय, बेचू लाल भारिया, गंगाधर पाण्डेय, रॉबर्ट्स जानसन ,अवधेश सिंह, महेंद्र सिंह ओट्टी, अजय कुमार, राजेंद्र मण्डल, रामेश्वर सिंह, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र जायसवाल, गंभीर सिंह, गोपाल सिंह, प्रभात वर्मा, एहसानुल हक़, राघव सिंह, सन्त लाल यादव ,योगेंद्र पटेल,सुरेन्द्र सिंह नेटी, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.