10 वर्षों के अंतराल में आज परामर्शदात्री बैठक का हुआ आयोजन

0
261

राजनांदगांव -छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई छुरिया के प्रतिनिधिमण्डल स्थानीय समस्याओं को लेकर श्री लालजी द्विवेदी विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरिया को परामर्श दात्री बैठक में समस्याओं से अवगत कराया तथा विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने की बात कहीं गई । निम्नांकित मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई …

1. वेटेज निर्धारण के संबंध में बी.ई.ओ. लालजी द्विवेदी ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने की बात कही ।
2. सहा.शिक्षक एल.बी वाले साथियों के कुछ माह का एरियर्स अलॉटमेंट आने तक बनाकर जमा करने की बात से अवगत कराया गया।
3. कुछ साथियों का प्रानकिट आयें बिना ही मेनुवल राशि काटी गई थी । उक्त राशि को आज पर्यंत तक संबंधित शिक्षक के खाते में नहीं डाला गया है पर चर्चा की गई ।जिसमें संबंधित शिक्षकों की सूची राशि सहित मिलने पर सभी के खाते में राशि अन्तरण करने का आश्वासन दिया गया।
4. अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में कोई भी मामला अब शेष नहीं रहा कि जानकारी दी गई ।
5. अन्य स्थानीय मुद्दों यथा गृह भाड़ा भत्ता,सर्विस बुक संधारन , इंक्रीमेंट आदि पर चर्चा की गई ।
6.छुरिया वि.खं.(DDO…BEO)में कार्यरत शिक्षकों को वकील के माध्यम से form no.16 प्रदान किया गया है, वह भारत सरकार आयकर विभाग द्वारा अधिकृत TDS–TRACES form no.16 के समान नहीं है। आयकर विभाग द्वारा अधिकृत form no.16 में मासिक एवं प्रत्येक तिमाही कटौती का स्पष्ट उल्लेख रहता है। जो भविष्य में बच्चों के उच्च कक्षाओं में अध्ययन में तथा house loan इत्यादि में जरूरी होता है । इस संबंध में छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने form no.16 सभी शिक्षकों को प्रदान करने का आग्रह विकासखंड शिक्षाधिकारी छुरिया से की गई।
प्रतिनिधिमण्डल में दिनेश कुरेटी ब्लॉक अध्यक्ष, देवेंद्र साहू जिला प्रवक्ता, संदीप साहू जिला महामंत्री, खोरबाहरा साहू ब्लॉक सचिव सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.