स्कूल ब्रेकिंग: मिलेगा जनरल प्रमोशन….पहली से आठवीं तक की परीक्षा के लिए DPI ने जारी किया मार्गदर्शन…ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास एवं असेसमेंट के आधार पर नई क्लास में जाएंगे बच्चे

0
2967

रायपुर 29 जनवरी 2021। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा के लिए निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही यह नीति है कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता है।कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को मान्य रुप से अगले शिक्षा सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश किया जाता है।प्रदेश के सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत मूल्यांकन किया जाता है। और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षा देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी राज्य में
कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए यही नीति लागू रहेगी। पढ़ई तुंहर द्वार के द्वारा विभिन्न विधियों से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की गई ।आपके द्वारा बच्चों का असेसमेंट कर पोर्टल में अपलोड किया गया है। विविध तरीकों किये गये आकलन के आधार पर प्रगति पत्र प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.