जनवरी 2020 को संविलियन हुए शिक्षको को जुलाई 2020 में मिलेगा वेतन वृद्धि – जिला कोषालय अधिकारी….संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के पहल का हुआ असर, सभी उप कोषालय अधिकारी को दिया गया निर्देश

0
1091

कसडोल। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विख कसडोल जिला बलौदाबाजार के पदाधिकारियों के सामने वेतन वृद्धि को लेकर लगातार उपापोह की स्थिति बनी हुई थी। 01 जनवरी 2020 को संविलियन हुए शिक्षको को अगला वेतन वृद्धि कब मिलेगा ? यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ था। क्योकि वेतन वृद्धि को लेकर अलग अलग स्थिति सामने आ रहा था। विख शिक्षा अधिकारी कसडोल द्वारा 01 जनवरी 2020 को संविलियन हुए शिक्षको की वेतन वृद्धि जुलाई 2020 की स्थिति में लगाकर जब वेतन बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत किया गया तो ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा उस बिल को रिटर्न करते हुए वेतन वृद्धि आगामी जुलाई 2021 में लगाने की बात कही। संघ पदाधिकारियों के सज्ञान में आते ही प्रतिनिधि मंडल जिला कोषालय अधिकारी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए चर्चा किया गया, और संपूर्ण जानकारी से आवगत कराया।
इस पर जिला कोषालय अधिकारी ने वित्त विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए स्पष्ट कहा कि 01 जनवरी को जिनका संविलियन/पदोन्नति/ नई नियुक्ति होती है उनका वेतन वृद्धि 01 जुलाई को ही लगता है। संघ प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर समस्त उप कोषालय अधिकारी को इस आसय का निर्देश जारी किया गया। जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने जिला कोषालय अधिकारी का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि डीडीओ विख शिक्षा अधिकारी कसडोल द्वारा इस माह के वेतन बिल में वेतन वृद्धि बिना जोडे बिल भेज दिया गया था। किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया। अगले माह सभी का वेतन वृद्धि जोड़कर वेतन बनाया जाएगा और 6 माह के स्थान पर 7 माह का एरियर्स राशि एक साथ बना प्रदान जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के अध्यक्ष श्री नंद लाल देवांगन एवं वीरेंद्र कश्यप ,महेश्वर जयसवाल ,राजेंद्र पटेल,राम-लखन साहू आदि पदाधिकारी शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.