संविलियन,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,अनुकंपा नियुक्ति,पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगो पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 8 मार्च सौपेंगे ज्ञापन,,जिला संघ ने की तैयारी पर चर्चा,, अधिकारियो को दी ज्ञापन सौंपने की सूचना पत्र

0
686

बालोद-छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के बैनर में 08 मार्च 2019 को सभी जिला में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लॉक पदाधिकारी, संकुल अध्यक्ष, पदाधिकारियो व सक्रिय सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री जी,मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव व पंचायत सचिव के नाम पर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाना है ।इसके लिए जिला संघ के पदाधिकारियो ने जिला मुख्यालय मे तैयारियो पर चर्चा कर जिला कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत व डीईओ को ज्ञापन सौंपने की सूचना दी ।8 मार्च को अपराह्न कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रांतीय निर्देश के अनुसार दो अलग अलग मांग पत्र सौंपा जाएगा।जिसमे-

-1⃣– अपनी मूल मांग-संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, व अनुकम्पा नियुक्ति तथा

2⃣- वर्तमान व स्थानीय मांग-लंबित डी ए, विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स (पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पद,लंबित डी ए, मेडिकल अवकाश ) स्वयं के व्यय के प्रशिक्षण पर वार्षिक वेतन वृद्धि, राजपत्र का प्रकाशन, पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण, आदि पर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
जिला संघ के सभी पदाधिकारियो ने ज्ञापन सौंपने प्रदेश, जिला,ब्लाक,संकुल पदाधिकारियो सहित सभी सक्रिय सदस्यो की उपस्थिति की अपील की है ।https://chat.whatsapp.com/DkFpt8PL711CkzyKMgtFE4I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.