संकुल बैठक में उमड़ा शिक्षाकर्मी वर्ग 03 का भीड़, रही शतप्रतिशत उपस्थिति…… प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा……संकुल इकाइयां फेडरेशन की रीढ़ एवं जड़, प्रदेशभर के सभी 146 विकासखण्डों के प्रत्येक संकुल में होगा फेडरेशन की बैठक

0
704

अम्बागढ़ चौकी //-विगत दिनों विकासखण्ड के संकुल केंद्र आमाटोला में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की संकुल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भीड़ उमड़ पड़ी। संकुल केंद्र के शतप्रतिशत शिक्षाकर्मी वर्ग 03 मीटिंग में उपस्थित रहें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि संकुल इकाइयां फेडरेशन की जड़ एवं रीड है इसलिए सबसे पहले संकुल स्तर को ही मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।
प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि प्रदेशभर में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की संख्या 1,09,000 होते हुए भी सबसे ज्यादा वेतन विसंगति की मार वर्ग 03 ही झेल रहा है जिनका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है वर्ग 03 का संगठित न होना। हमे यदि अपनी मांगे पूरी करनी है तो सबसे पहले संगठन को संकुल स्तर पर इतना मजबूत करना होगा कि जब भी कोई हड़ताल हो तब संकुल का एक भी शिक्षक स्कूल न जाए बल्कि सभी साथी शतप्रतिशत अपनी मांगों को लेकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ हड़ताल पर डटा रहे। फिर वह दिन दूर नहीं जब हमारी सभी मांगे एक-एक कर पूरी होंगी।
अभी प्रदेशभर में संकुल बैठक व संकुल स्तर पर सदस्यता अभियान जारी है। जिसके तहत सभी 27 जिलों में जिला प्रभारियों के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष साथियो की निगरानी में प्रत्येक विकासखण्डों के सभी संकुलों में संकुल बैठक आगामी दिनों तक होती रहेगी। सभी 146 विकासखण्ड अध्यक्ष अपने-अपने ब्लाको में आगामी अगस्त माह तक संकुल बैठक लेंगे। इसके लिए प्रत्येक संकुल में प्रभारी नियुक्त की गई है।
बैठक में जिला संयोजक विकास मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार यादव, ब्लॉक सचिव राजेश्वर साहू, ब्लॉक कोषाध्यक्ष लीलाधर देवांगन के साथ आमाटोला संकुल के प्रभारी ब्यारसु राम साहू, सहायक प्रभारी दयाराम बाघमारे के साथ सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे।
जिला संयोजक व ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में सभी सहायक शिक्षकों को जोड़कर सदस्यता दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है। हमारी व्यक्तिगत हो या सामूहिक समस्या सभी के हल के लिए एकजुटता जरूरी है।
ब्लॉक सचिव ने जिला व ब्लॉक के दिशा निर्देशानुसार, प्रत्येक जोन के सभी संकुलों पर अपनी एकता को मजबूती देने पर बात रखी गई ।
उपस्थित सभी साथियो ने एक स्वर में कहा कि हम आगामी दिनों में हर समय फेडरेशन के साथ है और अपनी मांगों के संबंध में सजग हैं। हर समय संगठन को सर्वोपरी मानकर आगे चलने का संकल्प लिये।
बैठक में शिक्षक गुलशन साहू, द्वारका प्रसाद, विनोद भावे, लोकेश्वर साहू, अशोक रावटे, भीष्मदेव मंडलोई, जागेश्वर गोटे, ललित सलामे, हेमंत गंगासागर, नंदकुमार ओगरे, सुंदर मंडावी, एस.के.पटेल, डीआर सिन्डोम, सत्रुघन साहू, नीलम सोनी, रेखा खोब्रागडे, हेमलता पटेल, चंद्रश्री दामले, ज्योति शुक्ला, करुणा मेश्राम, सरस्वती देवांगन, नीलू देवांगन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पुखराज यादव ने किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.