महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा कोण्डागांव के तत्वावधान में जिला स्तरीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा….31प्रतिशत मंहगाई भत्ता, गृह भत्ता सहित पुरानी पेंशन बहाली रही प्रमुख मांग

0
321

छग कर्मचारी- अधिकारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल शुक्ला, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रातांध्यक्ष संजय शर्मा, छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओपी शर्मा, छग पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डी.पी.मनहर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 07 मार्च 22 को कोंडागांव जिले के कलेक्टर प्रांगण में एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में लंबित 14% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने, राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कोण्डागांव कलेक्टर महोदय को कोण्डागांव के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन सौंपा ।

मांग पर शासन स्तर से आदेश नहीं होने पर राज्य के समस्त कर्मचारी/ अधिकारी अपनी मांग के समर्थन में शासन को ध्यानाकर्षण हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दिनांक 7 मार्च 2022 को कोण्डागांव जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रुप में गौतम पाटिल अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मांग पूरा ना होने की स्थिति में 11 मार्च को राजधानी रायपुर में धरना पैदल मार्च कर ज्ञापन देंगे, उसी प्रकार 11से 13 अप्रैल 2022 तक प्रदेश के समस्त कर्मचारी /अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला/ ब्लाक मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे । आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संयोजक पी.डी.विश्वकर्मा, ऋषिदेव सिंह, संजय कुमार राठौर, चंन्द्रकात ठाकुर, एस. पी.विश्वकर्मा, पेन्शनधारी आई.सी.निषाद, एम.डी.बघेल, एस.एस. ठाकुर, ऋषिकेश मिश्रा, पदूमसिंह राणा, नेहेश्वर वर्मा, इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव, कर्ण सिंह बघेल, मन्नाराम नेताम, रामसिंह मरापी, राजेन्द्र पांडे, संतोष जायसवाल, अशोक साहू,अनिल कोर्राम, चन्द्रकान्त जैन, रमेश अनंत, हरिशंकर कोशले, नरेश ठाकुर, रामेश्वर राव, एस.आर.यादव, तुलसी मरकाम, अवध किशोर, मिश्रा, जगदीश मरकाम, सुध्दुराम मरकाम, बलराम निषाद, कमल नारायण ठाकुर, भुपेन्द्र पाणिग्राही, संदीप कुमार पुरनवे सहित छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ पटवारी संघ, शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, वन विभाग कर्मचारी संघ,प्रदेश कोषालय कर्मचारी संघ व अन्य सभी प्रदेश सह-संयोजक, जिला संयोजक, जिला सह-संयोजक, ब्लॉक संयोजक, ब्लॉक सह-संयोजकगण अधिकारी/कर्मचारी साथी उपस्थित रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.