शिव मन्दिर में जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज किया गया

0
275

शिव मन्दिर में जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज किया गया

सुकमा –: केंद्र के समान 34% मंहगाई भत्ता एवम मकान भत्ता के मांग को लेकर सुकमा जिले के शिक्षक भी आज अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की।*
*आज प्रथम दिवस सुकमा जिले के शिक्षकों ने शिव मंदिर राजवाड़ा सुकमा में जलाभिषेक कार्यक्रम किया और भगवान शिव से सरकार को सद बुद्धि देने की मांग की। आज जिले के सभी स्कूलों के शिक्षक अनिश्चित कालीन आंदोलन चले गए है ,सभी स्कूलों में ताला लग चुका है। इनके साथ सभी कर्मचारी संघ भी आंदोलन कर रहे हैं सभी ऑफिसों में ताला बंदी की स्थिति आ चुकी है।*

*जिला अध्यक्ष आशीष राम ने कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतलाया कि कल जिले के तीनो ब्लाक मुख्यालय में रैली निकाल कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,या तहसीलदार को मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।*
*ब्लाक अध्यक्ष कोमल देव मरकाम ने बतलाया की सुकमा ब्लाक के सभी शिक्षक व कर्मचारी साथी बस स्टैंड सुकमा में 11.00 अपनी उपस्थिति देंगे।इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने अपील की सभी साथी अवश्य ही समय पर अपनी उपस्थिति प्रदान करें।*
*इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी उमेंद गोटी ,राजेश यादव,जिला अध्यक्ष आशीष राम उपाध्यक्ष किरन मरकाम, चैतु राम सठिया जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष सोनसिंग कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष कोमल देव मरकाम सुकमा दुजाल पटेल छिंदगढ़ अनुपमा नाग,रेखा अग्रवानी,मालिनी नेताम पूजा कनोजिया , सत्या वान ओटी, जगदीश राव , अफजल शरीफ ,हुर्रा कुंजाम, चंद्रशेखरराव, नरेन्द्रधुर्वे, मनीराम, सोमाराम नुप्पो, दास मेडम विनोद बघेल, रामचरण चंद्रा, जूही शाक्षी कुजूर,सुनीता डेविड, सुरेशशाहू,परमानंद साहू,सोरी मेडम, आंचले मेडम,कुंबलवार,मौलिका खान, सुनीता जान, कुमारी शाहू ततपाल नायक मनोज पोया अलबर्ट टोप्पो, प्रदीप कुमार नायर, जगदेश्वरी बघेल, कामेश्वरी ध्रुव, अर्चना झा,अनिता नामदेव,गीता सोढ़ी, रेणुका राव, उमा मांडवी, सुधा गोटी, वैशाली झवर , शेख सकीना, पम्मो रानी, गणेश यादव, लीला धर साहू, गंगा बहादुर, गंगा धर रानेम,नलिन शर्मा, बृज मोहन पुलस्त, रोहित विश्वकर्मा, अर्पिता सिंह,खुशी राम शर्मा, नेताम, मुनेश्वर जुर्री, सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने आंदोलन में शामिल होकर पूजा अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.