उपचारात्मक (बेसलाइन) परीक्षा का मूल्यांकन दीपावली अवकाश के बाद कराया जावे

0
1102

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षा को पत्र लिखकर उपचारात्मक (बेसलाइन) परीक्षा का मूल्यांकन दीपावली अवकाश के बाद कराने की मांग की है।

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार प्रदेश भर के स्कूलों में 19 व 20 अक्टूबर 2022 को कक्षा – छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का उपचारात्मक (बेसलाइन) परीक्षा आयोजित किया जा रहा है, जिसके उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 21 व 22 अक्टूबर 2022 को करने का निर्देश दिया गया है, मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका को 23 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना है।
छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने 21 से 26 अक्टूबर 2022 तक दीपावली अवकाश घोषित किया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक व कबीरधाम जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी ने कहा है कि दीपावली अवकाश में ही शिक्षकों को 21 से 23 अक्टूबर 2022 तक मूल्यांकन कर जमा करना पड़ेगा, जिसके कारण शिक्षकगण दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी अपने मूल निवास स्थान नहीं जा पाएंगे।
मूल्यांकन कार्य को दीपावली अवकाश के बाद भी कराया जा सकता है।

उपचारात्मक (बेसलाइन) परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य दीपावली अवकाश के बाद कराने हेतु आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.