शिक्षा कर्मियों की अधूरी संविलियन को पूरा करने का प्रयास गम्भीरता से किया जाएगा – रामविचार नेताम…आभार सह मांग सम्मेलन सम्पन्न

0
5370

बलरामपुर 25 अगस्त 2018।कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय रामविचार नेताम जी राज्यसभा सांसद ,आदरणीय सिद्धनाथ पैकरा जी अध्य्क्ष अ जा ज जा आयोग छ ग शासन एवम जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आभार सह माँग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद माननीय रामविचार नेताम जी,विशिष्ट अतिथि आदरणीय सिद्धनाथ पैकरा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शिवनाथ यादव जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तिला साय मिंज जी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल जी, जिला पंचायत सदस्य एवम जिला निर्माण समिति के सभापति श्री धीरज सिंहदेव जी, जिला पंचायत सदस्य एवम जिला कृषि समिति के सभापति श्री विनय पैकरा जी, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ

अतिथियों को बैच लगाकर एवम माल्यार्पण कर छ ग प न नि शि संघ जिला बलरामपुर ने स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने छ ग शासन के मुखिया माननीय डॉक्टर रमन सिंह को शिक्षाकर्मियो के संविलियन के लिए धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय रामविचार जी नेताम से आग्रह किया कि आपके प्रयास से पुनरीक्षित वेतनमान एवम सविलियन प्राप्त हुआ है ।हमारी मांगे अभी अधूरी हैं कर्मोनति की मांग आप हमारी आवाज माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुचाये और हम 1 लाख 80 हजार परिवारों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह ने आग्रह किया कि हमारे संविलियन में कुछ त्रुटिया रह गई है जिसे ठीक कर हमें अनुग्रहित करे।श्री सिंह ने बताया कि पद्दोन्नति, क्रमोनती, वेतन विसंगति को दूर किया जाए एवम जुलाई 2018 तक जिनके सेवा के 8 साल हो गए हैं उनको भी संविलियन में शामिल किया जाए।

विशिष्ट अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री सिद्धनाथ पैकरा ने मांगों को डॉक्टर रमन सिंह तक पहुचाने का वादा किया

मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय रामविचार नेताम जी ने शिक्षाकर्मियों की अधूरी संविलियन को पूरा करने का विश्वाश दिलाते हुए कहा कि हम हमेशा आपके साथ हैं।

जिला सचिव संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,प्रान्तीय महामंत्री रंजय सिंह,प्रांतीय सह सचिव ऋषिकेश उपाध्याय,प्रांतीय प्रतिनिधि सविता भगत,जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, संरक्षक सत्यप्रकाश सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, संजय गुप्ता,विशाल दत्त चौबे, उदय गुप्ता, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुफला टोप्पो,उपाध्यक्ष मीनल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष युधन जायसवाल, श्याम गुप्ता,परमेश्वर मिश्रा, उपेंद्र सिंह,बैजनाथ यादव,मणि यादव,श्यामलाल गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,प्रभाकर मुखर्जी,सत्येंद्र सोनी,अवध गुप्ता,राजेश कश्यप,अनिल गुप्ता,संजू कनौजिया,चंद्रशेखर गुप्ता,करन राम,अंचल यादव,मुकेश पटेल,सुखदेव यादव,आलोक केसरी,राकेश सिन्हा, अमर सिंह यादव,विनोद कुर्रे,वंदना उपाध्याय,शबनम बनो,सुषमा प्रजापति,मधु पांडे इत्यादि हजारो शिक्षको का रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.