जब दिवंगत शिक्षा कर्मियो के परिजनो का छलका दर्द,,अनुकंपा नियुक्ति के लिए लगाई गुहार…कहा भूखो मरने मजबूर घर परिवार….कोई भी काम दे सरकार…संघ ने अनुकंपा नियुक्ति के शर्तो को शिथिल कर शीघ्र नियुक्ति की किया मांग

0
665

बालोद–शिक्षा कर्मियो के लिए अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान पर शर्तो की बाध्यता ने कई दिवंगत शिक्षा कर्मियो के परिजनो को दर दर भटकने मजबूर कर दिया है।बी एड /डीएड के साथ टेट की बाध्यता से हजारो परिजन नियुक्ति से वंचित है।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू एवं जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि पूरे प्रदेश मे लगभग साढे तीन हजार दिवंगत के परिजन अनुक॔पा नियुक्ति से वंचित है।बालोद जिले मे भी लगभग 25 मामले लंबित है।जब 8 मार्च को छ ग पं न नि शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर संघ द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्रियो,सचिवो को मांगो पर ज्ञापन सौंपा जाना था तब जिले के अनुकंपा नियुक्ति के इंतजार मे भटक रहे दिवंगत शिक्षा कर्मियो के परिजन भी पंहुचे।उन्होंने मीडिया वालो को अपना दर्द बताते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी सौंपा ।दर दर भटक रहे व अनुकंपा के लिए गुहार लगा रहे परिजनो का दर्द छलक उठा।परिवार की आर्थिक स्थिति व उनकी तकलीफ सुनकर सभी का दिल सिहर उठा।नियुक्ति न मिल पाने से आर्थिक तंगी से जीवन जीने मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से अनुंकपा नियुक्ति जल्द देने की मांग की।जिले से अनुकम्पा नियुक्ति मांगने वालों में श्रीमती सरिता बाई कोरेटी(स्व.मनकलाल PS मरटेल डौन्डी),श्रीमती गायत्री सावलकर(स्व.गौतम सावलकर PS लिमउडीह डौन्डी),श्रीमती रेखा नायक(स्व.रामनाथ नायक HSSC भैंसबोड़ डौन्डी),श्रीमती नेमीन बाई मसियारे(PS खड़बत्तर डौंडीलोहारा)आदि परिजन पंहुचे हुए थे।जिला संघ के पदाधिकारियो ने ज्ञापन मे मांग रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति के नियम व शर्तो को शिथिल कर शीघ्र प्रभावितो को नियुक्ति देने की मांग शासन से की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.