शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की बैठक शनिवार को…क्रमोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों पर बनेगी बैठक में रणनीति

0
414

 

छुरिया । विकासखण्ड में कार्यरत समस्त शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की ब्लाक बैठक 10 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे से स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगी।
ब्लाक अध्यक्ष मोहन कोमरे एवं ब्लाक संयोजकद्वय एनआर सूर्यवंशी, लोकेश साहू, प्रमोद कुम्भकार व देशन पटेल ने विकासखण्ड अंतर्गत सभी 19 संकुलों के समस्त शिक्षाकर्मी वर्ग 03 साथियों से बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
ब्लाक अध्यक्ष मोहन कोमरे ने बताया कि प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी वर्ग 03 आज वेतन विसंगति की मार झेल रहे है जिनके कारण हमें प्रतिमाह 12 से 17 हजार तक का बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश सरकार ने राजपत्र का प्रकासन कर दिया है जिसमे प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए क्रमोन्नति दी जा रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हो रहा है।
संकुल से लेकर ब्लाक एवं जिला से लेकर प्रान्त तक संगठन की मजबूती अत्यंत आवश्यक है अतः ब्लाक के सभी संकुलों में संकुल अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। अतः ब्लाक के सभी साथियों से अपील की जाती है कि वे सभी बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेवें।
तिलक यदु, भोजराम साहू, गिरधर देवांगन, कीर्तन खरे, विकास दामले, ज्ञानचन्द साहू, राजीव टेमरे, श्यामाचरण साहू, शिवराम चन्द्रवंशी, जोगेश्वर लाऊत्रे, अरुण दिल्लीवार, बिरेन्द्र साहू, योगेंद्र वर्मा, डोमन साहू, गिरधारी सहारे, हेमलाल सहारे, तोरण ओटी, ज्ञानेश्वर जामुल्कर, रामप्रसाद लाडे, धननाथ मरकाम, देवनारायण साहू, कांति साहू, वर्षा पाठक, सरिता पटेल एवं पुष्पा देवांगन सहित सभी पदाधिकारियों ने ब्लाक के समस्त शिक्षाकर्मी वर्ग 03 साथियों से बैठक में उपस्थित की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.