शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं पूज्यनीय – श्रीमती कृष्णा बघेल…शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल से किया गया सम्मान

0
416

मुंगेली 05 सितम्बर 2019। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वृक्षारोपण एवं नवाचार कार्य के आधार पर जिले के तीनों विकासखण्डों के प्राथमिक शाला के 9 शिक्षकों को शिक्षा दूत से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवं पूजनीय होते है। उनके पढ़ाये विद्यार्थी राजनेता, कलेक्टर, डाॅक्टर, इंजीनियर जैसे उच्च पदों पर कार्यरत है। उन्होने शिक्षकों से कहा कि और अधिक मेहनत कर जिले को आगे बढ़ायें, ताकि विद्यार्थी अपने स्कूल व माता पिता का नाम रोशन कर सकें। उन्होने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई दी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन चंद्राकर ने कहा कि गुरूजन हमारे पूज्य वंदनीय है। उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ते है। उन्होने कहा कि शिक्षक समर्पित होकर विद्यार्थियों को शिक्षा देते है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने कहा कि अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने का प्रयास करते है। एक अच्छे शिक्षक को चरित्रवान होना चाहिए। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ायें। उनके पढ़ाये बच्चे उच्च पदों पर आसीन है।
कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सहित जिले में शिक्षा गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है। जिले में हम होंगे कामयाब के तर्ज पर 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। जिले में शिक्षकों की कमी के बाद के बावजूद बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन ने कहा कि गुरूजन विश्ववंदनीय है। शिक्षक राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाते है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि वर्ष पहली बार उत्कृष्ट प्रधान पाठक एवं प्राचार्यो को ज्ञानदीप से पुरस्कृत किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी ने किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान- शिक्षा, वृक्षारोपण, अनुशासन नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को ज्ञानदीप के अंतर्गत क्रमशः 7 हजार, 5 हजार रूपए नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इनमें मुंगेली विकासखण्ड के  प्राथमिक शाला चालान की सहायक शिक्षक जसरानी सिंह,प्राथमिक शाला फास्टरपुर की सहायक शिक्षक श्रीमती रेणु क्लाडियस, प्राथमिक शाला लिमहा की श्रीमती सपना ठाकुर, लोरमी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला नवागांव वेंकट के श्रीमती कुसुमलता राजपूत, प्राथमिक शाला मोहनपुर के श्री कमलेश महिलांगे, श्री कश्यप, पथरिया विकासखण्ड के प्राथमिक शाला गोइन्द्रा के श्री जितेंद्र गेंदले, प्राथमिक शाला ककेड़ी के श्री कंवर, प्राथमिक शाला भुलनकापा के श्री लोमेश कुमार साहू पुरस्कृत किया गया। इसी तरह मीडिल स्तर पर लोरमी विकासखण्ड के तिलकपुर स्कूल के श्रीरामभरोस ठाकुर, पथरिया विकासखण्ड के अमोरा स्कूल के श्री अश्वनी साहू को तथा उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में प्राथमिक शाला नुनियाकछार के श्री नेमीचंद भास्कर, कोतरी स्कूल के श्री द्वारिका दास वैष्णव, ककेड़ी स्कूल के प्रधान पाठक श्री चिरंजीव पाठक, श्री सतीश वैष्णव एवं पूछेली स्कूल के प्रधान पाठक को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला यादव, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अजय नाथ, सहायक परियोजना समन्वयक श्री व्हीपी सिंह, श्री पीसी दिव्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.