बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी का तुगलकी फरमान बिना तैयारी 16 जून से सभी शिक्षको को विद्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश

0
211

बेमेतरा जिला में 16 जून से शिक्षको के शाला में उपस्थितिथि देने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने हेतु शालेय शिक्षाकर्मी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त संचालक कार्यालय दुर्ग पहुंचकर पी के पांडेय जी संयुक्त संचालक के अनुपस्थिति में श्री ए एन व्ही सत्यनारायण स्वामी जी सहायक संचालक को ज्ञापन सौंपा गया स्वामी जी ने संचालक महोदय से चर्चा उपरांत तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की बात प्रतिनिधिमंडल से किया ।

ज्ञातव्य है कि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा 16 जून से सभी शिक्षको को शाला में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है चूंकि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने 19-03-2020 को आगामी आदेश पर्यंत सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। इससे स्पष्ट हो रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर रहे है।
वर्तमान समय में बेमेतरा सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है जिले के तीन विकासखंड बेमेतरा, साजा नवागढ़ रेड जोन घोषित है। चौथा विकासखंड बेरला भो ऑरेंज ज़ोन से रेड ज़ोन की ओर बढ़ रहा है, कई स्थानों को काँटेन्मेंट क्षेत्र घोषित करके सील कर दिया गया है। जिले के लगभग सभी स्कूल को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है, कुछ विद्यालय खाली हो गए है कुछ विद्यालय में अभी भी बाहर से आये लोगो को रखा गया। ऐसे में पूरे विद्यालय को सेनेटाइज करने की आवश्यकता है।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि बिना पूर्व तैयारी एवं स्कूल शिक्षाविभाग से जारी निर्देश आदेश के बिना विद्यालय में शिक्षको को बुलाना खरतनाक हो सकता है इस पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को पुनर्विचार करना चाहिए।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं जिला अध्यक्ष बेमेतरा सतेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक अपने शिक्षकीय कार्य करने में सजग एवं तत्पर है परंतु संक्रमण काल मे सभी शिक्षकों को एक साथ विद्यालय में बुलाना , कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है। इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को यह आदेश वापस लेना चाहिए। साथ ही पूरे प्रदेश में विद्यालय खोला जाये अथवा अभी न खोला जाये इसका निर्णय एक साथ लेना चाहिए।
इसी तारतम्य में सतेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बेमेतरा द्वारा कलेक्टर सहित सभी सक्षम अधिकारियों को आदेश निरस्तीकरण हेतु बेमेतरा में ज्ञापन सौपा गया है।
प्रतिनिधि मंडल में तिवारी,रविकांत देवांगन,रोशन देशमुख उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.