शिक्षक एलबी संवर्ग की पहली प्राथमिकता प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग….केंद्र के समान 8 प्रतिशत डीए एवं 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन दे सरकार…..सीजीटीए प्रदेश मंत्री बनने पर अखिलेश राय को बधाई

0
136

कोण्डागांव।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव के प्रांतीय निर्णयानुसार दिनांक 10 मार्च 2024 को बी.आर.सी. भवन कोण्डागांव में संकुल, विकासखंड, जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों सहित ऊर्जावान सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला संयोजक श्री अखिलेश राय को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर संघ पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु शुभकामनाएं दी । जिला स्तरीय बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि शिक्षक एलबी संवर्ग को एकजुट होकर प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना करने हेतु शासन प्रशासन से पूरजोर ढ़ंग से मांग की जाएगी । प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने, पेंशन हेतु 30 वर्ष की सेवा के स्थान पर केंद्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड की तरह 30 वर्ष की जगह 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान पूर्व सेवा के आधार पर निर्धारित करने, प्राचार्य के पद पर एल बी संवर्ग के व्याख्याता को पदोन्नति करने, व्याख्याता, शिक्षक व प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र वरिष्ठता का निर्धारण एवं पदोन्नति करने, केन्द्र के समान लंबित 8 % महंगाई भत्ता देय तिथि से एरियर्स सहित देने, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान कराने, दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को पेंशन, ग्रेच्युटी, जीआईएस, अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान करने मांग सहित विकास खंडवार संघ की बैठक कर सदस्यता अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह प्रदेश सहसचिव चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री नीलम श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री अखिलेश राय, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी मालती ध्रुव, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, सदाराम चतुर्वेदानी, चंद्रकांत जैन, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, राम सिंह मरापी, डूमन मरकाम, सुकुराम नेताम, प्रभु लाल केमरो, जिला पदाधिकारी जगमोहन वर्मा, शंभू नेताम, इरशाद अंसारी, अशोक साहू,अनिल कोर्राम, गजेंद्र सिंह दमक, रामचंद्र सोमवंशी, शिवकुमार तिवारी, अनूप विश्वास, अवधशरण मिश्रा, श्रीकुमार नरेटी, बिसाहू राम वैद्य, पिल सिंह नेताम, अजीत जोसफ, एन.के.मरकाम, ईश्वर दयाल साहू, जगदीश कुमार मरकाम, राम सिंह नेताम, रामखेलावन दर्रों, लंबोदर सिंह ठाकुर, हितेंद्र कुमार श्रीवास सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.