सहायक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार एवं ग्रामीणों ने भावभीनी बिदाई.. शिक्षक एल बी संवर्ग से विकास खंड के सबसे सर्वप्रथम शिक्षक की हुई सेवानिवृत्ति… टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शामिल होकर दी शुभकामनाएं

0
460

 

गुरूर (बालोद) -विकास खण्ड गुरुर, जिला- बालोद के शिक्षक एल बी संवर्ग (शिक्षाकर्मी) से प्रथम सेवानिवृत श्री हरिश्चंद्र सिन्हा , प्रभारी प्रधान पाठक प्रा.शा.आमापानी(गुरुर) का विदाई एवं पूर्व में सेवारत स्व.हंसराम मंडावी के धर्मपत्नी सरोज मंडावी का सम्मान कार्यक्रम ग्रामवासियो के तत्वाधान में,शाला प्रबंधन समिति ,शाला के शिक्षक एवम बच्चों के सहयोग एवं गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी दमयंतीन सिन्हा,कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप साहू ,जिला अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन बालोद ने की।विशेष अथिति ग्राम पंचायत बोरिदकला के सरपंच श्रीमती संतोषी मरकाम,प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव,सूरज गोपाल गंगबेर ब्लॉक अध्यक्ष,MS बोरिदकला के प्रधान पाठक श्रीमती रत्ना साहू,संगठन के पदाधिकारी जगतराम साहू ब्लाक सचिव,नरेंद्र साहू जिला सचिव,हरीश साहू ब्लाक उपाध्यक्ष,केशव राम साहू महासचिव ,सरोज मंडावी,जागेश्वरी साहू,गायत्री सलाम, विजय मगेन्द्र थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं मां भारती के तैलचित्र की पूजा अर्चना से हुई। सिन्हा जी को गुरुर ब्लाक के एल बी संवर्ग के प्रथम सेवा निवृत्त शिक्षक होने का गौरव प्राप्त है।उन्होंने दूरस्थ,वनांचल क्षेत्र के एक छोटा सा ग्राम आमापानी जहां कुल 25-26 परिवार की आबादी है,वर्तमान में कुल 9 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है,ऐसे क्षेत्र में 1998 से अनवरत अपनी सेवा दी है।
इस बिदाई कार्यक्रम में प्रा शा आमापानी के प्रभारी प्रधान पाठक कौशन प्रसाद सेन ने सिन्हा जी के जीवनी एवं कर्तव्य पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उनके शिक्षकीय जीवन में शिक्षा के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठता व उनके संघर्ष को याद कर व्यक्त किये।
इस अवसर पर संकुल शाला के शिक्षक संजय वर्मा,सरिता काहिरा,योगेश ठाकुर,कुमार सिंह कश्यप, पीलू राम सूर्यवंशी, धनेश भोजवानी,विद्यालय के शिक्षक कौशल प्रसाद सेन ,कैलाश नेताम,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामधीन मरकाम,प्रेमुराम पडोटी ,ग्रामीण अध्यक्ष सुखचंद कोर्राम,बलदेव मरकाम,चन्द्रवती मरकाम,धनेश्वरी,द्रोपदी बाई,सरोज नेताम,उमेश सिन्हा, कमल किशोर साहू,शत्रुघ्न लाल सिन्हा आदि ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संजय वर्मा शिक्षक MS बोरिदकला एवम आभार प्रदर्शन कैलाश नेताम द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.