रायपुर जिले के हजारों कर्मचारियों ने उपवास में रहकर मांगा पुरानी पेंशन-सोनकला….रायपुर जिले के चारों ब्लॉक मे शिक्षक सहित सभी NPS कर्मचारी रहे उपवास….उपवास के साथ ट्वीटर, फेसबुक में पोस्ट कर चलाया पेंशन बहाली का अभियान….हमारा मिशन – पुरानी पेंशन, एक नेशन – पुरानी पेंशन मांग के साथ रखे उपवास

0
242

 

रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रायपुर जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ने बताया है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.रावत व प्रदेश संयोजक संजय शर्मा के आह्वान पर 13 सितंबर को जिला रायपुर के एन पी एस कर्मचारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों कर्मचारियों ने उपवास में रहकर पुरानी पेंशन की मांग की।

13 सितंबर को शाम 3 बजे से 6 बजे के बीच पुरानी पेंशन की मांगो का ट्वीटर, फेसबुक में पोस्ट कर PMOIndia ChhattisgarhCMO को #FAST4OPS टैग कर हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग का अभियान चलाया।

जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला ने कहा कि आने वाला समय पुरानी पेंशन के लिए महत्त्वपूर्ण है,रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग, तिल्दा, धरसीवा मे एनपीएस कर्मचारी 13 सितंबर को पारिवारिक उपवास रखकर हमारा मिशन – पुरानी पेंशन, एक नेशन – पुरानी पेंशन, की मांग किए।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में सभी विभाग के एन पी एस कर्मचारी व शिक्षा विभाग के संकुल से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने उपवास रखते हुए ट्वीटर व फेसबुक अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

ट्वीटर पर #FAST4OPS नाम से चलाये जा रहे मुहिम के समर्थन में दिनांक 13 सितंबर, 2020 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इस ट्वीटर अभियान का भी हिस्सा बनते हुए, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग लाइन लिखकर पुरानी पेंशन बहाली का मांग किए जिसमे समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों ने बुढ़ापे का सहारा *पुरानी पेंशन बहाल कीजिए* का संदेश दिया।संघ के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू,आयुष पिल्ले, अंजुम शेख, सीएल साहू,हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, टिकेश्वरी साहू,बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्गसुरतान,जितेन्द्र मिश्रा,मनोज मुछावड, शिव साहू,विनोद साहनी, इन्द्रजीत वर्मा,अनिल वर्मा,बृजलाल वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,मुकेश गायकवाड़,कॄपा माहेश्वरी,विजय गिलहरे,भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी,दिनेश आडिल ,विक्रम ध्रुव,विनोद ताम्रकार,रूद्र तिवारी,समर अब्बासी,अंजलि परिहार,जागृति साहू,विभा सिंह परिहार,अंजूलता गिलहरे,कल्याणी वर्मा,अलंकार परिहार ,युवराज सिन्हा,मेघराज साहू,राधेश्याम बंजारे, पुरंजन साहू , सरस्वती राघव, विभा सिंह परिहार,राकेश सोनबरसा,भोला वर्मा,जीतेन्द्र निषाद,नागेन्द्र कंसारी, संतोष सोनवानी,मोहित साहू,प्रशांत साहू, टेक राम कंवर, मोतीमाला साहू,कंचनलता यादव, ममता ठाकुर,शीला ठाकुर,अरूणा तिवारी ,अनूप कुटारे सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने कहा है कि देश के 60 लाख व छत्तीसगढ़ में 3.50 लाख कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत जी व छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा एवं वीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में संघर्ष जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.