शिक्षकों का हल्ला बोल…जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन में जुटे जिले के हजारों शिक्षक….पूर्व सेवा की गणना कर पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
379

पुरानी पेंशन के गलत क्रियान्वयन व विकल्प पत्र की समय सीमा को लेकर भी है शिक्षकों में आक्रोश*

बालोद– पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक दिलीप साहू ,जितेंद्र शर्मा व वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में आज 20 फरवरी को जिला मुख्यालय में बालोद के नया बस स्टैंड धरना स्थल पर भी जिले के हजारों शिक्षक धरना प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव, वित्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सचिव व अन्य अधिकारियों के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा!
मोर्चा द्वारा दिए गए मांग पत्र में शिक्षक (एल. बी.) संवर्ग को शिक्षा कर्मी के रुप में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन व क्रमोन्नत वेतनमान देना, पेंशन हेतु 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा को घटाकर केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना एवं ओपीएस या एनपीएस विकल्प चयन के लिए निर्धारित समय सीमा में तीन माह की वृद्धि करने की पांच सूत्रीय मांग शामिल है !
शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक दिलीप साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की घोषणा की थी, जिसके तहत अप्रैल 2012 से सभी शिक्षको की एनपीएस कटौती बंद कर पुरानी पेंशन हेतु कटौती प्रारम्भ की गई है! अब 10 महीने बाद शासन, उसमे शासकीय सेवा का पेंच लगाकर हजारो शिक्षको को पुरानी पेंशन से वंचित कर रहा है!इससे लाखो शिक्षको को अल्प पेंशन की पात्रता मिलेगी! वहीं पूर्व सेवा गणना नहीं होने से 1998 से नियुक्त शिक्षकों की 20 वर्ष व 2005 में नियुक्त शिक्षकों के 13 वर्ष पूर्व की सेवा शून्य हो जाएगी! जिससे कई शिक्षक पेंशन से वंचित हो जाएंगे तथा वहीं ओपीएस या एनपीएस के अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक सीमा में वृद्धि न होने से भी शिक्षकों में आक्रोश है!
जिला मुख्यालय के धरना प्रदर्शन मेंजिला संचालक दिलीप साहू,जितेंद्र शर्मा,वेद प्रकाश साहू,प्रांतीय सह संचालक प्रदीप साहू,जितेंद्र गजेंद्र,रूपेंद्र सिन्हा ,ललिता यादव ब्लॉक संचालकगण सूरज गोपाल गंगबेर,राजेन्द्र देशमुख,गजेंद्र रावटे, माधव साहू,विक्रम राजपूत,लोकेश साहू,गैंदलाल साहू,गिरधर साहू,जिला सहसंचालक वीरेंद्र देवांगन, शिव सांडिल्य,कामता साहू,पवन कुम्भकार,रिखीराम ध्रुव,अजय वर्मा,हेमंत हिरवानी,जगतराम,शिवेंद्र बहादुर,हरीश साहू,नरेंद्र साहू,नीता बघेल,मधुमाला कौशल,चित्ररेखा नागवंशी,चैलेंद्र साहू,राजेश चंद्राकर,नंदकिशोर यादव,संजय जोशी,योगेश ठाकुर ,योगेश नायक,लीलाधर ठाकुर, महेंद्र टांडिया,विजय पटेल,अविनाश साहू,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,लक्ष्मी नारायण बंजारे,रघुनंदन गंगबोइर,लेखराम साहू,नरेश नागवंशी,दिनेश गावड़े,पुरनेन्द्र धनकर,तेजराम चंद्राकर,मोहित देवांगन,गुलाब नेताम,संजय वर्मा,ओमप्रकाश सर्पा,भानुमती पल,चैलेंद्र साहू,निर्मला रायपुरिया, गेश्वरी लावत्रे,कृष्णा मिश्रा,मालती यादव,अनुसुइया यादव,जागेश्वरी भांडेकर,नीतू आंले,नारायणी ठाकुर,नितिन सोनबरसा, नूतन गंगराले राजकुमार साहू,प्रवीण साहू,शेखर सोनवानी,शैलेन्द्र साहू,सत्येन्द्र ताम्रकर,बालाराम निषाद,वीरेंद्र गंगराले सहित हजारों शिक्षक शामिल थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.