शासन के तुंगलकी फरमान से शिक्षको में हड़कम्प…ब्लाक में शिविर लगाकर भराये कार्मिक सम्पदा फार्म….सही जानकारी के आभाव में भटक रहे शिक्षक

0
808

रायपुर:-राज्य शासन के नए नवेले आदेश ने राज्य के शिक्षको का नीद उड़ा दिया है इस आदेश के तहत सभी शिक्षकों को निर्धारित समय में   कार्मिक संपदा फार्म भरना है वरना अगले माह वेतन रोक दिया जायेगा।
एक तरफ कई पेज का फार्म भरने और ऊपर से कई पेज का कागजात पीडीएफ बनाकर ऑनलाइन अपलोड करना शिक्षको का पसीना छूट गया है शासन को चाहिए था कि इसे अपलोड करने का सुविधा मुहैया कराए परन्तु व्यवस्था नही होने से शिक्षक साईबर कैफे का चक्कर लगा रहे है पूरा शिक्षकीय अमला बस इसी काम में लगा हुआ है जबकि शासन को चाहिए कि विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर संविलियन कार्य की भांति एक मुश्त यह कार्य आसानी से किया जा सकता है।
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा,सचिव सुखनन्दन यादव कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने शिक्षको को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर शासन से माँग किया है कि तत्काल प्रभाव से ब्लाक में विशेष शिविर लगाकर इस समस्या का समाधान किया जाए।
फेडरेशन कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने बताया संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर के आदशानुसार क्रमिक सम्पदा फार्म कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियो को ऑनलाइन प्रपत्र भरना अनिवार्य है इसमेँ चपरासी से लेकर विभाग प्रमुख भी शामिल है इसमे शिक्षको को भी शामिल किया गया हैं कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियो के लिए आफिस में कम्प्यूटर उपलब्ध होने के कारण यह काम आसान है पर शिक्षको के लिए बड़ी ही टेढ़ी खीर है,इसलिए
फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकरी और संचालक जाकेश साहू,अजय गुप्ता,सीडी भट्ट, बलराम यादव,छोटेलाल यादव,अश्वनी कुर्रे,रंजीत बनर्जी,इदरीश खान बसन्त कौशिक, सनकीर्तननन्द,हुलेश चन्द्राकर सहित संभाग प्रमुख सिराज बख्श,दिलीप पटेल,शिव मिश्रा,कौशल अवस्थी,रविलोहसिंघ ने मांग किया है कि यह कार्य शासन स्तर पर विकासखण्ड अधिकारी के माध्यम से ब्लाक में शिविर लगाकर किया जाए ताकि शिक्षको का अनावश्यक भटकाव रुक सके और ऑनलाइन के चक्कर में स्कूल की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.