उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में संविधान दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम का आयोजन…..संविधान दिवस पर स्काउट, गाइड एवं एन एस एस की रही सक्रिय सहभागिता…..भाषण में रोवर हर्ष ध्रुव एवं नृत्य में रेंजर धनेश्वरी नेताम प्रथम…..सामान्य ज्ञान में सत्यम सदन रहा विजेता

0
328

कोण्डागांव। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में 26 नवंबर संविधान दिवस के पावन अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रात 11:00 बजे संस्था के प्राचार्य श्री टी पी जोशी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के संविधान की उद्देशिका व प्रस्तावना का पाठ किया गया । संविधान दिवस के महत्व भारतीय संविधान का इतिहास प्रस्तावना एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर संस्था के प्राचार्य टी.पी. जोशी ने विस्तार से जानकारी प्रदान की । स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह एवं रेंजर लीडर देशवती कश्यप ने देशभक्ति गीत बच्चों के साथ गाया । कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स रोवर चि. हर्ष ध्रुव ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भाषण एवं रेंजर कुमारी धनेश्वरी नेताम ने लोकनृत्य प्रस्तुत की । संस्था में विभाजित विभिन्न सदन सत्यम, शिवम, सुंदरम एवं मधुरम के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदरम सदन पांच अंक, मधुरम सदन सात अंक, शिवम सदन 9 अंक के साथ द्वितीय एवं 15 अंकों के साथ सत्यम सदन प्रथम स्थान अर्जित किया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दशरथ लाल नेताम एवं शाला विकास समिति सदस्य एवं पंच रमेश सिन्हा उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए छात्रों का हौसला अफजाई की । सांसद प्रतिनिधि दशरथ लाल नेताम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली कुमारी धनेश्वरी को ₹500 नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन ऋषिदेव सिंह एवं देशवती कश्यप के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संस्था प्रमुख टी.पी. जोशी, अमलेश वारले, दशरथ लाल ध्रुव, कमलेश्वर कमलेश्वर कुमेटी, देशवती कश्यप, ऋषिदेव सिंह, रश्मि गिरी गोस्वामी, शशि मंडावी, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, रुमेश्वरी सिन्हा, सीमा साहू, गीता नेताम, किरण वर्मा, ओमप्रकाश सेठिया सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.