वेतन विसंगति – क्रमोन्नती पर होगा निर्णायक आंदोलन, 03 सितंबर को फेडरेशन के साथ आन्दोल करेगा संयुक्त शिक्षक संघ

0
1024

 रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ के जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक दिनांक 30 अगस्त 2021 को संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के विशेष उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें संघ के सभी जिला पदाधिकारी एवं विकास खंड अध्यक्ष तथा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल होकर अपने विचारों को रखें। प्रांतीय निर्देश पर आहूत इस बैठक में सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति – क्रमोन्नति के एक सूत्रीय मांग पर आगामी दिवस में निर्णायक आंदोलन करने एवं धरातल पर प्रभावशाली तथा समान विचारधारा के संघों से तालमेल कर एकता हेतु पहल करने के प्रांतीय निर्णय की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया गया। संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार 15 अक्टूबर 2021 तक संघ के सदस्यता अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। जिसे हेतु सदस्यता रसीद बुक जिला से विकासखंड को जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रान्तीय निर्णय एवं निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 16% लंबित महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर 03 सितम्बर 2021 को राज्यव्यापी आंदोलन में संघ से जुड़े सभी शिक्षक, पदाधिकारी अवकाश लेकर शामिल होने का अपील बैठक के माध्यम से किया गया। जिला स्तरीय विभिन्न समस्याए जैसे एरियर भुगतान, एनपीएस राशि, परीक्षा अनुमति, सेवा पुस्तिका का सत्यापन, दिवंगत शिक्षक एलबी संवर्ग के स्वत्व का लंबित भुगतान आदि विषय को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण का मांग करेगा।
*-: आज के बैठक में शामिल पदाधिकारी :-*
गिरजा शंकर शुक्ला(उप प्रांताध्यक्ष), राजकमल पटेल(जिला अध्यक्ष), श्रीमती भावना शर्मा(जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), कार्तिक चौहान(कार्यकारी जिलाध्यक्ष),पंकज पटनायक(उपाध्यक्ष), सुरेन्द्र पटनायक(संयोजक),सूरज प्रकाश कश्यप(सचिव), नेहरू लाल निषाद(कोषाध्यक्ष),रामप्यारे साहू(महासचिव), शैलेन्द्र मिश्रा(प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी), नीलांबर धीरिही, श्रीमती नीलमणी बाखला(महामंत्री), रवि पटेल, श्रीमती धनेश्वरी नेताम(संयुक्त सचिव),श्री जानकी प्रसाद पटेल(प्रचार प्रसार मंत्री),सुश्री पुष्पांजली सथपथी(प्रवक्ता), नरेश चन्द्र प्रधान, श्रीमती अंजना साहू(सह सचिव),श्रीमती नीलमणी बाखला महामंत्री, चेतन चौधरी *विकासखंड अध्यक्ष:-* दीनबंधु जायसवाल (खरसिया), रामजीवन नायक (बरमकेला), अजय पटनायक (तमनार), सौरभ पटेल (रायगढ), एम डी महंत (पुसौर),अजय वर्गिस (घरघोडा), शैलेश बेहरा (लैलुंगा), रामचरण साहू (धरमजयगढ़), दीपक भगत उपाध्यक्ष (सारंगढ़) *महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी:-* श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती वृहस्पति चौहान,देविका दिवान,प्रेरणा बेहरा,सरिता श्रीवास्तव,सत्या सिदार,सूरजमति राठिया, श्रीमती किरण शर्मा, अनवरी बेगम। *अन्य पदाधिकारी:- मुरलीधर गुप्ता, दुरेन्द्र नायक, सुख प्रताप सिंह आदि।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.