आदिवासियों का आर्थिक नाकेबंदी से 10 कि. मी. तक मालवाहक वाहन हुआ जाम….मांगे पूरी न होने पर 14 सितंबर 2021 को कलेक्टर रायगढ़ का घेराव करने सर्व सम्मति से मंच में हुआ घोषणा

0
492

रायगढ:- छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बी.एस. नागेश ने विज्ञप्ति जारी कर बताया हैं कि आदिवासी समाज के प्रमुख मांगो में क्रमशः सिलेगर हत्याकांड में मारे गए आदिवासी परिवार को 50 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी,घायलों को 5-5 लाख मुआवजा राशि भुगतान, पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग पदों की पूर्ति,बस्तर संभाग में शांति व्यवस्था कायम करने,5वी अनुसूची क्षेत्र में पेसा कानून 1996 लागू करने,18 जनजातियों का मात्रात्मक त्रुटि सुधार कर जाति प्रमाणपत्र जारी करने,फर्जी जाती प्रमाणपत्र धारी शासकीय सेवकों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही,आदिवासी पालको की आय सीमा समाप्त करने,आदिवासी सलाहकार परिषद का अध्यक्ष आदिवासी को बनाने,आदिवासी उत्पीड़न,170 ख के प्रकरणों का निराकरण एवं क्षेत्रीय समस्याओं सहित17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रादेशिक आह्वान पर आज दिनांक 30/08/2021 दिन रविवार को स्थान उर्दना (बिरसा मुंडा) चौक में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित “आर्थिक नाकेबंदी” जिले के 500 से अधिक समाज के महिला पुरुष साथियों के द्वारा मालवाहक वाहनों का समय 12:00 बजे से 04:00 बजे तक 04 घंटे तक चक्का जाम किया गया।
चक्का जाम का नेतृत्व प्रदेश संयुक्त सचिव विनोद भगत,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कंदर्प राज सिदार, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती तिलमती सिदार, युवा जिलाध्यक्ष दीपक उरांव, जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष जयंत कुमार टेकाम, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सोमती सिदार,जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुषमा खलखो, श्रीमती चमेली सिदार,जिला महासचिव अमृतमणि परजा,जिला सचिव नारायण सिदार, जिला संयुक्त सचिव राजेन्द्र वसुंधरा, युवा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिदार,जिला युवा संयुक्त सचिव चक्रधर सिंह नेताम,सहनी राम सिदार, भैना समाज प्रमुख रामचरण सिदार,भूमिया समाज प्रमुख बलभद्र प्रसाद सिदार,उरांव 18 गढ़ समाज प्रमुख लच्छीराम उरांव, अगरिया प्रमुख गोवेर्धन अगरिया,कलंगा समाज प्रमुख बजरंग सिदार,गोंड़ समाज प्रमुख बीर सिंह सिदार,कैथलिक उरांव समाज प्रमुख उमेश तिर्की, पाव/पबिया समाज प्रमुख राधेश्याम सिदार,कंवर समाज से दयाधन राठिया ,ललित कु राठिया सरपंच झगरपुर,निराकार राठिया पूर्व सरपंच कुनु,
अन्य समाज से सामाजिक कार्यकर्ता क्रमशः राधेश्याम शर्मा,जयंत बोहिदर, राजेश त्रिपाठी, डॉ रूपलाल चौहान एवं मदन पटेल,उरांव समाज से राधे उरांव,बालकृष्ण निकुंज, श्रीमती गुलापी टाइगर,श्रीमती बालमुनि निकुंज, श्रीमती गंगा निकुंज,आनंद कुमार भगत,गणपत उरांव,भागीरथी अगरिया,दीजोरी सिदार,कविता नेताम,श्रीमती विमला भगत,महावीर भगत,लालदेव भगत, श्रीमती ललिता सिदार,श्यामलाल सिदार, सुखल प्रसाद सिदार,राधेराम सिदार, गंगाराम सिदार,सुखसागर खर्रा बीडीसी सहित लैलूँगा,तमनार, घरघोड़ा,खरसिया,पूसौर, एवं रायगढ क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में समाज के सदस्य शामिल हुए तथा आर्चर टेंट हाउस रामभांठा,टोप्पो टेण्ट हाउस रामभांठा,कामख्या पेट्रोल पंप कोसमनारा,एवं समाज के अधिकारी/कर्मचारी का “आर्थिक नाकेबंदी” कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
*♨️आदिवासी कर्मचारियों ने किया मांग का समर्थन*
आदिवासी कर्मचारी नेता बिनेश भगत सदस्य सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी कर्मचारियों को मिले पदोन्नति में आरक्षण का लाभ, बैकलॉग पदों पर हो सीधी भर्ती,आदिवासी पालक/कर्मचारी का आय सीमा को समाप्त किया जाने सहित 17 सूत्रीय मांग की पूर्ति हेतु सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित “आर्थिक नाकेबंदी” कार्यक्रम का नैतिक समर्थन किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.