वेतन भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर एवं डीईओ को संघ ने सौंपा ज्ञापन

0
423

रायगढ़। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 जिला इकाई रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल संघ के जिलाध्यक्ष श्री गिरजाशंकर शुक्ला जी के मार्गदर्शन में 13 अगस्त 2019 को शिक्षक पंचायत एवं एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री आर ए कुरुवंशी एवं डीईओ श्री एम एम श्रीवास्तव से मिलकर ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया। संघ प्रतिनिधि मंडल ने वेतन भुगतान में हो रहे देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भुगतान का मांग किया।
आदरणीय अपर कलेक्टर महोदय ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष द्वारा प्राथमिकता से निराकरण के लिए निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि मैं स्वयं कल से सभी बीइओ से चर्चा कर वेतन भुगतान सहित सभी विषय पर शीघ्र निराकरण का प्रयास करूंगा।

01 जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग का तत्काल वेतन भुगतान किया जावे।*
*✴शिक्षक पं. संवर्ग का आबंटन होते हुए भी समय मे वेतन भुगतान नही होना बड़ी लापरवाही है। माह जुलाई का वेतन भुगतान तत्काल किया जावे।*
*✴सेवा पुस्तिका का सत्यापन लेखा संपरिक्षक से कराने का दायित्व कार्यालय प्रमुख/डीडीओ का हैं, जिसे शीघ्र करवाया जावे।*
*✴कार्मिक संपदा फार्म भराये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर शिविर के माध्यम से समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ को कार्यालय द्वारा ही अपडेट किया जावे।*
*✴जनपद एवं नगरीय निकाय में समय पर समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान का आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। जिससे वेतन में बहुत बड़ा नुकसान होता हैं और ऐरियर्स भी लंबित हो जाता है।नगरीय निकाय धरमजयगढ़ में 7 माह से समयमान लंबित है। ऐसे मामलों पर तत्काल आदेश जारी कर भविष्य में समय पर आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया जावे।*
*✴सेवा पुस्तिका का संधारण पूर्ण किया जावे।*
*इस तरह चर्चा सकारात्मक रहा और अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधिनमण्डल को इसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया।जिसका लाभ आने वाले समय मे शिक्षक सवर्ग को जरूर मिलेगा।*
आज के प्रतिनिधिमंडल में श्री शैलेंद्र मिश्रा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, नेहरू लाल निषाद कोषाध्यक्ष, राजकमल पटेल विकासखंड अध्यक्ष रायगढ़, सौरभ पटेल, अजय दुबे, मुरलीधर गुप्ता, श्रवण साव, दुरेन्द्र नायक, सूरज प्रकाश कश्यप, राजेश पटेल, श्याम भारती, निशा गौतम, दामोदर चौधरी आदि साथी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.