विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करें – डीईओ श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी….पोडीशंकर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

0
269

 

*हाई स्कूल के प्रिंटर व साउंड सिस्टम का डीईओ मेडम ने शुभारंभ किया।*

*अधिकारियों ने आधुनिक विज्ञान लैब का अवलोकन किया*

*सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बेनीराम श्रीवास जी व श्री खिरेंद्र दुबे जी का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया।*
शा हाई स्कूल पोडीशंकर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जी जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य व श्री कमल कपूर बंजारे जी बीईओ की अध्यक्षता, श्री हरिराम जायसवल जी ए पी सी समग्र शिक्षा, श्री विकास तिवारी जी जनपद सदस्य, श्री कोमल जायसवल जी जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा हाई स्कूल पोडीशंकर, श्री गोपेश साहू जी ब्याख्याता डाइट जांजगीर, श्रीमती साहू मेडम जी ब्याख्याता डाइट जांजगीर, किंडो मेडम जी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्याख्याता श्री उमाशंकर तिवारी जी, प्रधान पाठक श्री धन्य कुमार पांडेय जी, प्रधान पाठक श्री जयचंद राठौर जी, प्रधान पाठक श्री मोहन यादव जी, जन प्रतिनिधि श्री टेकराम यादव जी, डीईओ कार्यालय से श्री श्रवण वैष्णव जी के विशिष्ट आतिथ्य में पोडीशंकर संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शाला प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जी ने विद्यार्थियों से मन लगाकर अध्ययन करने को कहा तथा सभी शिक्षकों से अध्यापन पर विशेष जोर देने को कहा। हाई स्कूल के लेब व दीवाल पेंटिंग की तारीफ की।

हाई स्कूल पोडीशंकर के ब्याख्याता विज्ञान श्रीमती के बी गढ़ेवाल मेडम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विज्ञान लेब में प्रदर्शनी किया। इसमें 9 वीं एवं 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए मॉडल पेश किए, जिसे देखकर अधिकारियों ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम को श्री हरिराम जायसवाल जी एपीसी समग्र शिक्षा, श्री कमल कपूर बंजारे जी बीईओ बम्हनीडीह, श्री गोपेश साहू जी, ब्याख्याता डाइट जांजगीर, श्रीमती साहू मेडम जी, ब्याख्याता डाइट जांजगीर, श्री धन्यकुमार पांडेय जी, एबीईओ किंडो मेडम जी, श्री मुनीर जी अजीम जी प्रेम जी फॉउंडेशन, जन प्रतिनिधि श्री टेकराम यादव जी, श्री सुखदेव सिदार जी प्रधान पाठक, श्री धीरेंद्र रत्नाकर जी शिक्षक ने सम्बोधित किया।

अतिथियों द्वारा संकुल के नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षक शा बालक पूर्व माध्यमिक शाला पोंड़ीशंकर के प्रधान पाठक श्रीमती गीता दुबे, शिक्षक श्री भूषण लाल देवांगन, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, श्री नरेंद्र साहू, शा बालक पूर्व माध्यमिक शाला सोनाईडीह प्रधान पाठक श्री मन्नेवार सर, श्री शिवनारायण जायसवाल, शा
कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल पोंड़ीशंकर प्रधानपाठक श्री एस.पी. सिदार, शिक्षक श्री धरेन्द्र कुमार रत्नाकर, शा प्राथमिक शाला सोनाईडीह प्रधानपाठक श्री श्रद्धाराम डड़सेना, प्राथमिक शाला चारपारा प्रधान पाठक श्री धनंजय कुर्रे, शिक्षिका श्रीमती पावित्री कंवर। प्राथमिक शाला आनंदनगर पोंड़ीशंकर प्रधान पाठक श्री खिलावन प्रसाद रात्रे, शिक्षक खिलेश कुमार कटकवार। प्राथमिक शाला पोंड़ीशंकर प्रधानपाठक श्रीमती धर्मज्योति मिंज, शिक्षक श्री सरोज कुमार बंजारे, श्रीमती उदिता सिंह सिसोदिया, प्राथमिक शाला भाँठापारा पोंड़ीशंकर प्रधानपाठक श्री दिलीप कुमार भारती, शिक्षक श्री विजय कुमार पटेल का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में श्री करीम खां अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शास कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पोडीशंकर, पालक श्रीमती किरन ढीमर,

श्री रामकुमार साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति
शास बालक पूर्व माध्यमिक शाला पोडीशंकर,

श्री सौखी लाल निषाद अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा पूर्व माध्यमिक शाला सोनाईडीह, पालक
श्री राजकुमार चंद्रा,

श्री शांता राम यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, शा प्रा शा चारपारा, पालक दिनेश कुमार साहू

श्री धनसाय पटेल अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, शा प्राथमिक शाला आनंदनगर , पालक नरेंद्र देवांगन ,

श्री बिसाहू राम धीवर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा.प्रा. शाला भाँठापारा पोंड़ीशंकर, पालक श्री यंदराम धीवर, श्रीमती सीता बाई,

श्री ओमप्रकाश देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय बालक प्राथमिक शाला पोडीशंकर, पालक संतोषी केंवट, पूर्णिमा, बुगाली बाई, बिमला बाई

श्री लछि राम धनुवार पालक शा. प्रा. शाला सोनाईडीह विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अजीम जी प्रेम जी फॉउंडेशन से श्री मुनीर जी, श्रीमती अर्चना मेडम, विवेक जी उपस्थित थे

कार्यक्रम में करनौद संकुल प्राचार्य श्री शिवकुमार पटेल, कपिस्दा संकुल प्राचार्य श्री विक्की चंद्रा, झरना संकुल समन्वयक श्री माखन राठौर,भवरेली संकुल समन्वयक श्री उमेश तेम्बुलकर, कपिस्दा संकुल समन्वयक श्री विकेश केशरवानी, ब्याख्याता श्री डिलेस्वर डड़सेना, श्री उत्त्तम साहू, श्री नवधा चंद्रा,श्री जगेंद्र वस्त्रकार, श्री खिरेंद्र यादव, शिक्षक श्री तुलेश्वर चंद्रा शिक्षक श्री रविंद्र कुमार दुबे, शिक्षक श्री बल्दु राम यादव, सहायक ग्रेड 03 श्री सुरेंद्र तिवारी जी, विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक श्री शैलेश दुबे ने किया।

आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य श्री बसंत चतुर्वेदी ने किया।

सरस्वती वंदना शा हाई स्कूल पोडीशंकर की छात्रा रोशनी देवांगन, सुनीता कहरा ने प्रस्तुत की।

राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति शा हाई स्कूल पोडीशंकर की छात्रा शालू पटेल, पूर्णिमा जायसवाल ने की।

कार्यक्रम को ए पी सी श्री हरिराम जायसवाल जी, बीईओ श्री कमल कपूर बंजारे जी, श्री धन्यकुमार पांडेय जी, श्री टेकराम यादव जी, श्री सुखदेव प्रसाद सिदार , श्री धीरेंद्र रत्नाकर ने सम्बोधित किया।

पोडीशंकर के आकांक्षा देवांगन के डिप्टी रेंजर के पद पर चयन होने पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व पेन देकर सम्मान किया गया।

योग शिक्षक भावना आदित्य का अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व पेन देकर सम्मान किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.