DA व HRA पर घमासान, एकजुटता से संघर्ष ही समाधान…..अलग-अलग कर्मचारी आंदोलन ही,सरकार की हठधर्मिता का मूल कारण….25 जुलाई से ही हो अब आर-पार आंदोलन

0
1650

 

DA व HRA पर घमासान, एकजुटता से संघर्ष ही समाधान…..अलग-अलग कर्मचारी आंदोलन ही,सरकार की हठधर्मिता का मूल कारण….25 जुलाई से ही हो अब आर-पार आंदोलन

रायपुर 9 जुलाई 2022 । प्रदेश महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर समस्त कर्मचारियों में सरकार की हठधर्मिता को लेकर गहरा आक्रोश है व लगातार अलग अलग बैनर तले धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रख रहे हैं किंतु बघेल सरकार सरकार द्वारा अभी इनकी किसी मांग को पूर्ण नही किया गया है। प्रदेश में सफल शिक्षाकर्मी आंदोलन के बड़े चेहरे रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सँयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एकता का संदेश देते हुए कहा कि- समस्त अधिकारी व कर्मचारी संगठन अब एक साथ एक मंच पर आकर अब आर-पार आंदोलन करें तभी हमें DA और सातवे वेतनमान के अनुरूप HRA की प्राप्ति होगी, अन्यथा सरकार द्वारा कर्मचारियों की इसी तरह उपेक्षा की जाती रहेगी।

संजय शर्मा और वीरेंद्र दुबे ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा और मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक अनिल शुक्ला से अपील किया है कर्मचारी हित मे एकजुटता होना ही समाधान है तभी सरकार की हठधर्मिता से लोहा लिया जा सकता है। दोनों संयोजको को यदि किसी के बैनर से आपत्ति हो तो मिलकर एक नया मंच या समिति अथवा दोनों के संयुक्त बैनर में संघर्ष किया जावे।

अब समय एक दो तीन पांच दिन के आंदोलन का नही अपितु आर-पार के लिए अनिश्चिकालीन आंदोलन का है, इसलिए अब इस दिशा में ईमानदारी से आगे बढ़ने का है। वर्मा जी से आग्रह है कि आप अपनी टीम को 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए तैयार करे व शुक्ला जी से अनुरोध है कि आप अपनी पूरी टीम के साथ इस 25 जुलाई को आयोजित आंदोलन में सहभागिता प्रदान करे, हम एकजुटता के साथ हैं ऐसा करने से सफलता जरूर मिलेगी।

संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे ने कहा कि वे एकजुटता स्थापित करने हेतु मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं पहल अब सभी सन्गठन को भी करना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.