लोहारीगुंडा बीईओ का अनोखा कारनामा, शिक्षकों के बैंक खाता को होल्ड करने का जारी किया फरमान….संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने किया कड़ी कार्यवाही का मांग

0
453

लोहारीगुंडा बीईओ का अनोखा कारनामा, शिक्षकों के बैंक खाता को होल्ड करने का जारी किया फरमान….संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने किया कड़ी कार्यवाही का मांग
कोरोना के इस संक्रमण काल में *छत्तीसगढ़ सरकार* द्वारा सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन लगता है कि छत्तीसगढ़ के कुछ अधिकारियों को *राज्य शासन के आदेशो* का कोई परवाह नहीं है। और वे सरकार की छवि इस कोरोना काल मे धूमिल करने में लगे हुए हैं। जिनमें से एक हैं *जिला बस्तर, विकासखंड लोहरीगुंडा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव* जिन्होंने विकासखंड के 56 शिक्षकों का बैंक खाता होल्ड करने का अनोखा फरमान जारी किया है। *संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन* ने इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा है कि बीईओ ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह आदेश जारी किया है, जो कि निंदनीय हैं। क्योंकि बैंक खाता से कर्मचारियों का *वेतन के अलावा भी कई प्रकार का लेनदेन या बचत रहता है जिससे कर्मचारी जीवन यापन करता हैं। आज के दौर में बहुत सारे लेनदेन कैशलेस होता हैं जिसे शासन बढ़ावा भी दे रहा हैं।* बैंक खाता होल्ड होने से संबंधित कर्मचारी परेशान है, जिन्हें दैनिक खर्च के उपयोग में कठिनाई आ रहा हैं। शासकीय प्रक्रिया में यदि कर्मचारी सही ढंग से ड्यूटी नहीं कर रहा हो तो नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया जाता है और संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आगे की कार्यवाही वेतन रोकने, काटने, वेतन वृद्धि रोकने आदि रहता हैं। लेकिन *बीईओ ने यहा पर खुद ही प्रक्रिया का पालन नही किया हैं।* यह भी बताया जा रहा हैं कि बीईओ के द्वारा किसी संघ विशेष से जुड़े शिक्षक से वेतन बनाने का कार्य कराया जा रहा हैं और यह पूरा मामला लेनदेन से संबंधित हैं जिसे एक योजना के तहत जानबुझ कर किया जा रहा हैं। *प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कलेक्टर बस्तर से ऐसे संवेदनहीन बीईओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से हटाने का मांग किया है। इस आशय पर जल्द ही शिक्षामंत्री मा. श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्री आलोक शुक्ला, एवं संचालक डीपीआई श्री जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही का मांग किया जाएगा।* साथ ही संबंधित बैंक मैनेजर का भी लापरवाही व मिलीभगत नजर आता है क्योंकि बैंक खाता को बिना बड़े व ठोस कारण के होल्ड नही किया जाता। इसलिए *बैंक मैनेजर के भूमिका की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग उनके आरएम या जनरल मैनेजर से किया जाएगा।*
*संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने मांग किया हैं कि तत्काल बैंक खाता के होल्ड को हटाया जाए* ताकि शिक्षक ,बैंक के अपने राशि का उपयोग करके इस कोरोना काल में अपने परिवार समेत सुगमता से जीवन यापन कर सके। *यदि उनके जीवन यापन में किसी प्रकार से परेशानी या अनहोनी होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित बीईओ एवं बैंक मैनेजर की होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.