ब्लाक बम्हनीडीह मे सत्याग्रह के साथ ट्वीटर, फेसबुक में पोस्ट कर शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार…ChhattisgarhCMO को  टेग कर हजारों शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

0
303

 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बम्हनीडीह के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, जिला महासचिव उमेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, ब्लाक मिडिया प्रभारी शिव पटेल, गोपाल जायसवाल, डीलेश्वर डडसेना, ईश्वर राठौर, बाबूलाल कश्यप, रामकृपाल जायसवाल, जोगेंद्र वस्त्रकार, विकेश केशरवानी, धनेश्वर देवांगन, धरम दास मानिकपुरी, कौशल साहू, अनिल शर्मा, अनिल शर्मा, रामलाल डडसेना, उत्तम साहू, विनोद राठौर, दिलीप पाण्डेय, शरद चतुर्वेदी, टिकैतराम सूर्यवंशी, ताराचंद अग्रवाल, जीवन राठौर, सुनील राठौर, गणेश दास वैष्णव, देव कुमार चंद्रा वीरेंद्र दुबे, भूषण देवांगन, खिरेंद्र यादव, उदिता सिंह सिसोदिया, कल्पना चौहान, सरिता चौहान ने कहा है कि 23 साल में क्रमोन्नति नही, पदोन्नति के अलग पद होने के बाद भी पदोन्नति के लिए कोई शासकीय निर्देश व पहल नही हो रहा है, सहायक शिक्षक व शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर नही हुआ, शिक्षा विभाग द्वारा रिवाइज्ड एल पी सी के निर्देश के बाद भी नई एल पी सी जारी नही हुआ, बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम में रिटायर होने पर कोई सहारा नही है, कई वर्ष से पं/ननि व शिक्षा विभाग में अटका है अनुकम्पा नियुक्ति, महंगाई भत्ता 2 साल से नही मिला, शिक्षा विभाग में शिक्षको से समानता का व्यवहार नही व पूर्ण अधिकार नही, इसीलिए हम शोषण, अन्याय व भेदभाव की खिलाफत में 2 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश के लिए तैयार है, और आप भी तैयार रहे,

ट्वीटर में CM को टैग कर शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार

फेसबुक व ट्वीटर पर चलाये जा रहे मुहिम के समर्थन में दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक इस ट्वीटर अभियान का भी हिस्सा बनते हुए, मुख्यमंत्री जी को टैग लाइन #सत्याग्रह_संदेश लिखकर मांग करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.