बारात जाने तैयार दूल्हे ने सेहरा बांध किया मतदान,, शर्मीले दूल्हा उमेश ने चिखली-पाटेश्वर धाम(डौन्डीलोहारा) के मतदान केंद्र 65 में किया मतदान

0
595

डौंडीलोहारा(बालोद)– लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के मतदान में 18 अप्रेल को मतदान केंद्र क्रमांक 65 चिखली(पाटेश्वर धाम),विधानसभा डौन्डीलोहारा में एक दिलचश्प नजारा हुआ..
जब चिखली के मतदान केंद्र के पीठासीन धनसिंह मेहरिया(प्र.पा.मिडिल स्कूल अचौद),म.अ. क्र.-1 भेलसिंह ठाकुर(शिक्षक LB मिडिल स्कूल तवेरा),म.अ. क्र.2 मनहरण लाल साहू(प्रा.शा.नेवारिकला),म.अ. क्र.3 प्रदीप कुमार साहू(मिडिल स्कूल फागुनदाह),माइक्रो ऑब्जर्वर भेखराम पिस्दा(वरिष्ठ तकनीशियन दल्ली राजहरा),BLO नीता मेश्राम(आ.बा.कार्यकर्ता)ने भारी भरकम परम्परागत सेहरा बांधे व बाराती लेकर आमाडुला जाने की तैयारी कर चुके दूल्हा उमेश कुमार ग्राम चिखली को मतदान का महत्व बताकर मतदान करने मतदान केंद्र पहुचने का आग्रह किया,जिसे वे शर्माते हुए स्वीकार करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे व अपना मतदान किया।
मतदान दल चिखली के सभी अधिकारीयों, सिक्योरिटी फ़ोर्स के जवानों ने दूल्हा को मतदान करने के लिए धन्यवाद व नवजीवन प्रवेश हेतु बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.