अब घर बैठे मात्र ₹50 में बनवा सकते हैं सालों साल चलने वाला PVC आधार कार्ड…..जानिए किस तरीके से आप बनवा सकते हैं PVC आधार कार्ड

0
690

नई दिल्ली. आधार कार्ड आज हर देशवासी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. बिना इसके आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं. ऐसे में इसकी अहमियत रोजाना बढ़ती जा रही है. सरकार ने आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए PVC आधार कार्ड भी जारी किया है. इसे आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.

आपको बता दें सरकार ने PVC आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें QR कोड जोड़ा गया है. इस QR कोड को जब आप मोबाइल से स्कैन करेंगे तो आपकी समस्त जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इसके लिए इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में अब आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
आइए जानते है PVC आधार कार्ड किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है….

इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा. इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा जिसे आपको भरना होगा. जिसे भरते ही ​Send OTP का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा. वहां आपको क्लिक करना है, और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा, जहां से उसे देखकर ओटीपी वाले सेक्शन में भरना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं.

इस पूरी प्रोसेस के बाद आपके सामने स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू होगा साथ ही इसमें नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने से आप पेमेंट मोड़ में चले जाएगे. जिसके जरिए आपको 50 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसके बाद आपकी आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा. पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा. इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.