फेडरेशन-मोहला ने समस्याओं को लेकर किया BEO कार्यालय में हल्ला बोल

0
448

फेडरेशन-मोहला ने समस्याओं को लेकर किया BEO कार्यालय में हल्ला बोल

मोहला। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मोहला के पदाधिकारियों व सैकड़ों की संख्या में फेडरेशन के सदस्यों द्वारा फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू, प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव,जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ-सरिता खान, ब्लॉक अध्यक्ष-सुनील शर्मा, सचिव-मक्खन साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-किरणबाला लाटीया के अगुवाई में कई महीनों से लंबित ब्लाक स्तरीय विभिन्न समस्याओं को जल्द पूरी करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला को ज्ञापन सौंपकर मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द हल करने बातचीत किया गया, जिस पर ब्लॉक शिक्षाधिकारी द्वारा 01 माह के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया गया, फेडरेशन मोहला द्वारा समय-समय पर अपने हक व अधिकार के लिए अनेकों आंदोलन कर मांगो को पूरा कराया है। फेडरेशन की एकता के लिए सभी सदस्य हमेशा किसी भी प्रकार की समस्या हो एक-दूसरे का साथ देकर उसे पूरा कराने में सहयोग करते है।
➡➡ज्ञापन के प्रमुख बिंदु निम्न है l
(1)सहायक शिक्षक (एल.बी.)का समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि शीघ्र प्रदान किया जाए l
(2) प्रत्येक माह की वेतन पर्ची प्रदान किया जाए l
(3) उच्च परीक्षा में बैठने की अनुमति/कार्योत्तर आदेश शीघ्र प्रदान किया जाए l
(4)हर तीन माह में परामर्श दात्री की बैठक किया जाए l
(5) नान डी.एड/बी.एड की कटौती राशि की एरियर्स राशि जल्द प्रदान किया जाए l
(6)सी पी एस कटौती राशि की पास बुक संधारण, सेवा पुस्तिका संधारण, RMSA की पूर्व से लंबित एरियर्स राशि अतिशीघ्र प्रदान किया जाए l
सहित विभिन्न मांगो के संबंध में शिक्षकों द्वारा बातचीत कर जल्द समाधान करने कहा गया,अन्यथा आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य हो जाएंगे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश महामंत्री- राजकुमार यादव जी,प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा,जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ-सरिता खान,जिला उपाध्यक्ष- कीर्तन मंडावी,मोहला ब्लाक अध्यक्ष-सुनील शर्मा ,डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष-प्रकाश पारख साहू,जिला पदाधिकारी- राजकुमार ठाकुर,राजकुमार सरजारे,शिव शंकर कोर्राम,मीतेंद्र बघेल,आलोक मसीह,असरानी देशमुख, करुणा ठाकुर जी,संतोषी सलामे,मंजुलता देशमुख,अंजू साहू, लक्ष्मी गेडाम, प्रणिता साहू,अमित्रा हिडामे, धर्मेन्द्र सिन्हा जी ,(जिला मीडिया प्रभारी) *जिला पदाधिकारी* रामप्रसाद धृतलहरे,अनिल रामटेके, विश्वनाथ रावटे,अमित बांबेश्वर,राजेश निषाद,कमलकांत नेताम,राधेश्याम नेताम (अनुसूचित जनजाति क्षेत्र प्रमुख) *ब्लाक पदाधिकारीगण*
मक्खन साहू (ब्लाक सचिव), सुशील कुमार शांडिल्य (कोषाध्यक्ष) श्रीमती किरण बाला लाटीया (महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष), श्रवण कुमार डहरे (उपाध्यक्ष),दुर्गेश मालेकर ( डोंगरगांव ब्लाक सचिव),उमाशंकर दिल्लीवार, वीरेंद्र साहू,गुलाब देवांगन(डोंगरगांव सदस्य) *संकुल अध्यक्ष* नंदकुमार साहू ,सनत व्योहारे, डामन पाटिल,ओमप्रकाश कवाची,अश्वनी देशलहरे,दिनेश दिनेश उसेंडी,गोकुल ठाकुर,हेमलाल साहू, यशवंत साहू , दिनदयाल मौहांन,मनोज देवांगन, यशवंत माहले,उमेश कुमार राणा,
*ब्लाक सदस्य गण* श्रीमती ललिता ध्रुव,श्रीमती भारती ठाकरे, श्रीमती प्रमिला नेताम,श्रीमती सकुना कुंजाम,श्रीमती जमुना क्वाची,श्रीमती राधिका वर्मा,दीपक राजपूत,हीरेंद्र शर्मा,गजेन्द्र भुवार्य,मोहन हिडामें,भूपेन्द्र भारद्वाज,भुवन मेश्राम,भरत भोपले,लाल चंद वर्मा,राकेश रावटे,ललित साहू,ललित सिन्हा,लेखराम साहू,आे.पी.देशमुख,रोशन यादव,प्रवीण गलफट, प्रेमनाथ साहू,पेमेंद्र साहू,रमेश कोर्राम,शिव साहू जी,श्री दाऊ सींग भुवार्य जी,जितेन्द्र सिन्हा,वीरेंद्र ठावरे,कमलेश यादव,हितेश साहू,मुकेश कौमार्य,लीलाधर कोलियारा,टेमन लाल गांवरे,मालिक राम पूरामें,अश्वन तारम,रवि रावटे,प्रमोद देवांगन,राजेन्द्र पाटिल,के.एल.रंगारी,भीष्म भुवार्य,सूरज भान ध्रुवे जी,त्रिलोचन चंद्रवंशी,चन्द्रशेखर मंडावी,शेख अफजल,जय प्रकाश बघेल,सनित कोलामे,डी.के. उपेंडी,देवेन्द्र हुपेंडी,लक्ष्मण महले,खेमन धनगुण,पवन साहू,धरमू आर्य,अनिल देवांगन,आनंद गंगासागर, करपाडीह सर,रैनसिंग सलामे,पुनीत सलामे,राजकुमार उसेंडी,गेंदसींग सलामे,दिनेश देशमुख,विजय उके जी,श्री चंद्राकर बोरकर,भूपेन्द्र साहू,मोरध्वज साहू,लेखराम साहू,गोविन्द कुंजाम,केशर लाल देशमुख,शीतेष निषाद,नोहर सिंग तारम,धनसिग देवांगन,राजेन्द्र ठाकुर,राजेश रामटेके,आशीष लाल सहित सैकड़ों की संख्या में साथी गण उपस्थित रहे।
आपका अपना साथी
*श्री सुनील शर्मा*
*ब्लाक अध्यक्ष*
*पूरी प्रांतीय टीम,जिला टीम ब्लाक फेडरेशन मोहला*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.