फेडरेशन की टीम ने मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांगो को पूरा करने के लिए सौपा ज्ञापन…CM ने कैबिनेट में चर्चा कर निर्णय लेने का दिया भरोसा

0
974

मोहला-मानपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू,जिला महिला संयोजक- प्रेमलता शर्मा,प्रांतीय उपसंयोजक- राजकुमार यादव के अगुवाई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का मोहला-मानपुर क्षेत्र ग्राम पानाबरस में भेंट कर गर्म जोशी के साथ स्वागत कर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दिया।
स्वागत पश्चात फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपने चार बहुप्रतीक्षित मांग 1)सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर2)क्रमोन्नत वेतन मान प्रदान करने3)आठ वर्ष की समय सीमा को खत्म कर सभी का संविलयन और4)दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा,एवं विस्तार से चर्चा किया, मुख्यमंत्री महोदय ने हमारी सभी मांगों को कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर पूरा करने का आस्वासन दिया।
मोहला-मानपुर के नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्दर शाह मंडावी जी के पूज्यनीय माता जी श्रीमती स्वरूप कुँवर मंडावी जी के आत्मा की शांति के लिए फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से प्रांतीय सयोंजक मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, प्रांतीय उप सयोंजक राजकुमार यादव राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू, जिला संरक्षक-अजय ठाकुर,जिला सयोंजक विकास मानिकपुरी, जिला सचिव राजेंद्र कुमार साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ से जिला सयोंजक प्रेमलता शर्मा, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष भक्ता राम मंडावी, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तन मंडावी, चौकी ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार यादव,मोहलाब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, मानपुर ब्लॉक सचिव हीरेन्द्र शर्मा, महिला जिला सचिव सरिता खान,महिला ब्लॉक् अध्यक्ष किरण बाला लाटीया, मोहला महामंत्री बीरेंद्र कुमार साहू,कोषाध्यक्ष सुशील सांडिल्य, मनीष कोकिला,सनित कोलामे, मोनिका सोरी,श्रद्धा देशमुख, असरानी देशमुख, मनोज दामले,टांडिया जी, खिरसिंग,नागेश साहू यमल कौसिक, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.