परसराम पटेल बने अखिल भारतीय अघरिया समाज परिक्षेत्र महासमुंद के अध्यक्ष

0
64

अखिल भारतीय अघरिया समाज महासमुंद का निर्वाचन आज ग्राम तेंदुवाही में संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष के पद पर श्री परसराम पटेल ग्राम कछारडीह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री हेमसागर पटेल गोंगल, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री जीतराम पटेल नरतोरा , केंद्रीय प्रतिनिधि के पद पर श्री जयराम पटेल महासमुंद निर्वाचित हुए।
निर्वाचन प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री द्वारिका पटेल के मार्गदर्शन, श्री नरेश्वर पटेल सैलानी, निर्वाचन अधिकारी श्री संत कुमार पटेल के नेतृत्व में श्री गोपाल नायक, श्री कमल पटेल, श्री भेष कुमार पटेल, श्री हरप्रसाद चौधरी, श्री डंकाधर चौधरी, श्री रोहित पटेल के सराहनीय सहयोग से पूर्ण हुआ। परिणाम की घोषणा के पश्चात चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गुलाल एवम पुष्पहार से स्वागत किया गया।निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में सभी स्वजातीय बंधुओं को धन्यवाद देते हुए समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए तन मन एवम धन से कृतसंकल्पित होकर प्रयास करने की बात कही। लक्ष्मण पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद एवम उपाध्यक्ष केंद्रीय समिति ने अपने उदगार में निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज के उत्थान के लिए मिलजुलकर काम करने की बात कही। आभार प्रदर्शन एवम धन्यवाद भाषण में निवर्तमान अध्यक्ष होरीलाल पटेल ने समस्त स्वजातीय बंधुओं एवम क्षेत्र में पधारे समाज के पदाधिकारियों को अपनी गरिमामयी उपस्थिति के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री होरीलाल पटेल सचिव देवा पटेल,चंद्रशेखर पटेल,नरसिंह गुलाब चौधरी,शोभाराम पटेल,तुलाराम पटेल,नारायण चौधरी ,रूपलाल पटेल , कार्तिक पटेल , चंदन पटेल , चैन सिंह पटेल , खगेश्वर पटेल , फागूलाल पटेल , लखन पटेल , चंद्रहास कश्यप , ऋषि पटेल , अशोक पटेल , भोजराम पटेल , ख़िर सागर चौधरी, मदन पटेल , नरेंद्र नायक , मीना नायक ,नीतू नायक ,यमुना सत्यभामा चौधरी , कमला पटेल , पदमा पटेल , शंकर पटेल , विष्णु पटेल , सृजन पटेल , रामेश्वर पटेल सहित क्षेत्र के समाज जन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.