पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से भरे जाएं एबीईओ के रिक्त पद….नियम में हो संशोधन -एसोसिएशन

0
201

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुन्द के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने बताया है कि प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर को पत्र लिखकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा,केशव राम साहू,अर्चना तिवारी,जिला पदाधिकारी लालजी साहू, सादराम अजय,नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,प्रदीप वर्मा, पुष्पलता भार्गव,लोरिश कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी, अरुण प्रधान,ललित साहू ने कहा है कि पूर्व में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती की जा चुकी है।राजपत्र में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के 100 % पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है, उपरोक्त प्रावधान को संशोधित करते हुए 50 % पद को सीधी भर्ती तथा 50 % पद को विभागीय पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने का प्रावधान किया जावे।
एसोसिएशन ने कहा कि एबीओ के पद पर शिक्षा विभाग के अनुभव के आधार पर बेहतर दायित्व निर्वहन किया जा सकता है, अतः शिक्षा विभाग के शिक्षक पद से पदोन्नति व समकक्ष वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पद से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पूर्ति किया जाना उचित होगा, प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षक संवर्ग को दायित्व दिया जावे।

मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खिलावन वर्मा, वीरेंद्र नर्मदा, दिलीप नायक, नरेश पटेल, खोशील गेन्द्रे, अनिल सिंह साव,सालिक राम साहू, विजयशंकर विशाल, कौशल चन्द्राकर, विकास साहू, तुलेंद्र सागर, कौशल साहू, मोहन साहू, जगदीश सिन्हा, सम्पा बोस, दमयंती कौशिक, हेमिन ठाकुर, मानसी अग्रवाल, आरती सोनवानी, माहेश्वरी साहू, हेमलता सांवड़े, नेहा साहू, संतोषी साहू, सुधा गोस्वामी, मंजू वर्मा, खेमिन साहू, भारती सोनी, भावना पांडव, मनीषा सोनी, संतोषी नामदेव, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चन्द्राकर, कैलाश पटेल, देवेंद्र भोई, राधेश्याम पटेल, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, गौरीशंकर पटेल, सोमनाथ चौहान, हेमंत दास, गजानंद भोई, गजेंद्र नायक, विजय सामल, विद्या चन्द्राकर, घनश्याम चक्रधारी, मोहिंदर पांडे, राजेन्द्र पांडे, ईश्वरी साहू, कौतुक पटेल, दीपक देवांगन, भोजराज सिदार, अंकित चन्द्राकर, आशीष देवांगन, आशीष साहू, पूनम चन्द्राकर, आशीष सालोमन, मनहरण भट्ट, राजेश्वर चन्द्राकर, किरण कन्नौजे, रोहित ठाकुर ने कहा है कि चूंकि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती पूर्व में किया जा चुका है, अतः शेष रिक्त 198 पदों में से 25% रिक्त पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देकर व 25% पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी संवर्ग के व्याख्याता को प्रतिनियुक्ति देकर पूर्ति किया जावे।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.