एबीईओ के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति किया जावे….नियम में हो संशोधन – प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षको को दें दायित्व

0
152

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर को पत्र लिखकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, व, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के
प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, संरक्षक अशोक मिश्रा ,विजय यादव, संयोजक उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर,बलदाऊ साहू, जिला सचिव पोषण साहू ,कोषाध्यक्ष सुनील वाधवानी, निर्मल मानिकपुरी, महासचिव गौकरण डिंडोले, जिला पदाधिकारी ,विजेंद्र कश्यप, वर्मा ,संतोष यादव ,खूबचंद सिंह क्षत्रिय, मोहित तिवारी ,मीडिया प्रभारी जिला राम यादव, बृजेश दीक्षित,महिला प्र.पदाधिकारी श्रीमती सुषमा पांडेय जिला महिला प्रभारी,
सुनीता तंबोली,शशिप्रभा सोनी,मनोरंजना शुक्ला,श्यामारानी देवांगन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मुंगेली श्रीमती रीना श्रीनेत , प्रकोष्ठ पदाधिकारी सुधारानी शर्मा ,शोभा किरण शुक्ला, प्रभा वैष्णव, रानू सोनी, सुनीता तंबोली, रेणु क्लॉडियस, प्रीति शर्मा ,रूपरेखा शर्मा प्रतिमा पांडेय,कामिनी श्रीवास्तव, तथा ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली शिव कुमार चंद्राकर ,ब्लॉक पदाधिकारी मुंगेली उमेश साहू,चंद्रशेखर उपाध्याय,महेंद्र साहू,रामकुमार जायसवाल,राजेश गबेल,नारायण प्रसाद शुक्ल,अजय ठाकुर,रमेश दास अनंत,मनोज कश्यप,अश्वनी कुलमित्रा,नवाब अली,ब्रजेश्वर मिश्रा,अंबिका कोशाले,ब्रजेश दीक्षित,अमिताभ शर्मा,दूधेश्वर साहू,अनिल जायसवाल,देवेन्द्र साहू,सुबोध भट्ट,मुकेश तिवारी,होनहार वैष्णव,क्षत्रपाल ध्रुव,नंदकिशोर वैष्णव,राजेश द्विवेदी,सतीश साहू,दशरथ कल्याण,संजय जायसवाल,राजेश यादव,गोकुल पटेल,महेश शर्मा,राकेश मिश्रा,प्रवीण साहू,दीपक गिरी गोस्वामी, चित्रकांत बरसरूवा,मुकेश एक्का,भैयाराम साहू,रामराज ध्रुव,रामकुमार सारथी,शंकर ध्रुव, गनपत शर्मा,रोहित सागर, जोतिष शर्मा, पुष्पकांत साहू,दीपचंद जायसवाल,स्वराथ कुलमित्र,अजय दिवाकर,मुरली चंद्राकर, शत्रुहन साहू,परमानंद शर्मा, लोरमी से श्रीमती छलदेवी नवरंग ब्लाक महिला प्रभारी लोरमी,श्रीमती चंपा मिरी, श्रीमती श्रद्धा तिवारी; सुश्री ललिता शर्मा,श्री राजा मिरि ब्लाक उपाध्यक्ष लोरमी सहित सभी ने ने कहा है कि पूर्व में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती की जा चुकी है।

राजपत्र में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के 100 % पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है, उपरोक्त प्रावधान को संशोधित करते हुए 50 % पद को सीधी भर्ती तथा 50 % पद को विभागीय पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने का प्रावधान किया जावे।

एबीओ के पद पर शिक्षा विभाग के अनुभव के आधार पर बेहतर दायित्व निर्वहन किया जा सकता है, अतः शिक्षा विभाग के शिक्षक पद से पदोन्नति व समकक्ष वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पद से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पूर्ति किया जाना उचित होगा, प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षक संवर्ग को दायित्व दिया जावे।

चूंकि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती पूर्व में किया जा चुका है, अतः शेष रिक्त 198 पदों में से 25% रिक्त पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देकर व 25% पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी संवर्ग के व्याख्याता को प्रतिनियुक्ति देकर पूर्ति किया जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.