हड़ताल की सूचना जिला प्रशासन को देकर एवं बैठक कर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिलासपुर ने आंदोलन को सफल बनाने की बनाई रणनीति…..18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में होगा जंगी प्रदर्शन एवं रैली….31 जुलाई 2023 से होगा अनिश्चित कालीन आंदोल

0
170

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर,पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे,की एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है,जिसमे एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन,शालेय शिक्षक संघ,संयुक्त शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ शामिल है ।
एल.बी. संवर्ग के एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में धरना,प्रदर्शन,रैली किया जाएगा उसके बाद भी शासन एवं सरकार द्वारा मांग पर निर्णय नही लिए जाने पर सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों में 31 जुलाई 2023 से अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिलासपुर द्वारा आंदोलन की सूचना बिलासपुर कलेक्टर महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदय,अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय,जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को देकर साथ ही जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्य सचिव महोदय,प्रमुख सचिव महोदय स्कूल शिक्षा विभाग , सचिव महोदय वित्त विभाग,सचिव महोदय सामान्य प्रसाशन विभाग,सचिव महोदय स्कूल शिक्षा विभाग,संचालक महोदय लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को देकर एवं बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने रणनीति बनाई गई ।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से प्रांतीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एकजुट होकर सम्पूर्ण सहभागिता देते हुए आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया ।

हड़ताल सूचना कार्यक्रम एवं बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सह संचालक,मनोज सनाढ्य,रंजीत बनर्जी,अश्वनी कुर्रे,बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह,डी. एल.पटेल,अरुण जायसवाल,ब्लॉक संचालक बिल्हा- साधेलाल पटेल,संजय कौशिक,मस्तूरी – राजेश सिंह क्षत्री,कोटा – अब्दुल गफ्फार खान,तखतपुर – राजेश मिश्रा,ममता सोनी, तृप्ति शर्मा,हीरा सोनी,जय कौशिक,विकास कायरवार, सुनील पांडेय,ए. पी.एस.पवार,गौरव भट्ट,नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,मोनीष कौशिक,आशीष गुप्ता,डॉ. आदित्य पांडेय, बांके बिहारी दुबे,अवधेश विमल,अजीत कुजूर देवब्रत मिश्रा,निर्मल कौशिक,कमल नारायण, गौरहा,आलोक पांडेय,पोलेश्वर यादव,सुनील चौधरी,एस.के.कौशिक,तामेश्वर सन्नाड,वीरेंद्र गुहा आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.