तीन वर्ष से है लंबित SSA का DA एरियर्स…..लाखो रूपये अटके सैकड़ो शिक्षा कर्मियो के….वहीं लगभग तीन वर्ष से कोई DA नही मिला 8 साल से कम सेवावधि वाले शिक्षा कर्मियो को….टीचर्स एसोसिएशन ने की सभी लंबित एरियर्स भुगतान व शिक्षा कर्मियो के लंबित डीए जारी करने की मांग

0
1661

तीन वर्ष से है लंबित SSA का डीए एरियर्स,,,लाखो रूपये अटके सैकड़ो शिक्षा कर्मियो के,,,वहीं लगभग तीन वर्ष से 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले शिक्षा कर्मियो को कोई डीए नही,,टीचर्स एसोसिएशन ने की सभी लंबित एरियर्स भुगतान व शिक्षा कर्मियो के लंबित डीए जारी करने की मांग

बालोद–इसे विडंबना कहें या अधिकारियो की उदासीनता? जिले मे सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एल बी/पंचायत संवर्ग के शिक्षको का लगभग तीन वर्ष पूर्व का डीए एरियर्स अब तक लंबित है । छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि जिले मे सर्व शिक्षा अभियान(SSA) अंतर्गत पांचो विकास खंडो मे कार्यरत सैकडो शिक्षा कर्मियो को अब तक तीन वर्ष पूर्व का जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक का लगभग 9 माह की महंगाई भत्ते की राशि अब तक भुगतान नही हुई है।तत्संबंध मे ब्लाक, जिला व राज्य स्तर के अधिकारियो को कई बार ज्ञापन देकर व चर्चा कर अवगत कराया गया है परंतु अलग से एरियर्स के लिए आबंटन आने पर भुगतान का हवाला देकर अधिकारी लंबे समय से जिम्मेदारी से बच रहे है ।वही पंचायत विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के लिए जारी आबंटन का उपयोग केवल वेतन के लिए करने निर्देश दिया जाता रहा है ।ऐसे मे अब उस राशि का भुगतान कब व किस राशि से किया जाएगा? ?इस विषय पर कोई भी अधिकारी संतोषजनक जवाब नही दे पा रहे।एक ओर स्कूल शिक्षा,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय के लिए उक्त अवधि का एरियर्स भुगतान हो चुका है ।ऐसे मे SSA के एरियर्स के लिए आबंटन आखिर कब जारी होगा? इस पर कोई जवाब देने तैयार नही ।अब इस मद मे कार्यरत कई शिक्षक पंचायत शिक्षा विभाग मे संविलियन उपरांत पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे चले गए है व उनका कर्मचारी कोड भी परिवर्तन हो गया है ।आबंटन व एरियर्स भुगतान मे विलंब से शिक्षको मे नाराज़गी बढ रही है । भुगतान लंबित होने से जिले के सैकड़ो शिक्षा कर्मियो के लगभग 6000 से लेकर 10000 रूपए का एरियर्स अभी लंबित है।इस प्रकार जिले मे सैकड़ो शिक्षा कर्मियो के लाखो रूपये भुगतान के अटके है।
वही संगठन के प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि एक ओर जहां हर विभाग के कर्मचारियो के लिए प्रत्येक 6 माह मे महंगाई भत्ते की घोषणा की जाती है।राज्य मे कार्यरत 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले शिक्षा कर्मियो को विगत लगभग तीन वर्ष से महंगाई भत्ते की एक भी किस्त नही दी गई है।जनवरी 2017 से जुलाई 2017 तक व जनवरी 18 से अब जुलाई 2018 तक तथा अब जुलाई 19 तक तीन वर्ष लगभग बिना डीए के विभाग मे शिक्षक पंचायत कार्यरत है।शासन व विभाग की इस विसंगतिपूर्ण नियमो व भेदभाव से शिक्षा कर्मियो मे खासी नाराजगी है।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से जिलाध्यक्ष-श्री दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक- बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष- शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,प्रचार सचिव बसंत कुमार सोर,युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी तथा महिला मोर्चा के पदाधिकारियो मे ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि,जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमती नीता बघेल,जिला उपाध्यक्ष अंजुलता योगी,सरिता देवान,बसंती पिकेश्वर,मधुमाला कौशल,मीना नेताम,महासचिव दुर्गा जोशी,मौसमी साहू,कुसुम कली देवांगन,सुषमा पटेल,योगिनी सुधाकर,महामंत्री विद्यालता मेश्राम,चित्ररेखा नागवंशी,मालती यादव,पुष्पा चौधरी,संगीता नेताम,सहसचिव योगिता यादव,धनेश्वरी साहू,अनुसूइया यादव,ज्योति तिवारी,हिमा देवहारी,संगठन अनिता देशमुख,इंद्राणी साहू, लूमन साहू,ललिता साहू,रेखा रिया रावटे,संगठन सचिव रेखा साहू,नलिनी पनबुडे,सातो धनकर ,नीतू अग्ने,हेमलता कोसमा,प्रचार सचिव किरण कोसमा,कृष्णा मिश्रा,नीलम देशमुख,कविता छाबड़ा;बसंती साहू,संयुक्त सचिव प्रीति ध्रुवे,यूरानी साहू,सुखम ठाकुर ,रेखा देवांगन,यूगेश्वरी भोयर,प्रचार मंत्री पैनगंगा देशमुख ,जनक नेताम,रंजना सिंह, शिल्पी सिह,आरती गौर,आरती दुबे सभी पदाधिकारियो ने सर्व शिक्षा अभियान की लंबित एरियर्स सहित समयमान वेतनमान,निम्न से उच्च पद,परिवीक्षा अवधि आदि के लंबित एरियर्स व 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले पंचायत शिक्षको के महंगाई भत्ते की सभी लंबित किस्त शीघ्र जारी करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.