टीचर्स एसोसिएशन-सक्ती के द्वारा 01 नवम्बर को सत्कार,अधिकार व प्रतिकार दिवस मनाया गया…

0
193

सक्ती 01 नवम्बर 2020 :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए ब्लॉक शाखा- सक्ती, शैक्षणिक जिला- सक्ती में कोरोना संक्रमण के फैलाव के बचने के उपायों एवं निर्देश का पालन करते हुए 01 नवम्बर 2020 को सम्पन्न हुए कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल्य चित्र पर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र राठौर व पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
*1. सत्कार*- 01 नवम्बर 2020 को संविलयन होने वाले सम्माननीय शिक्षकों में से कार्यक्रम में उपस्थित हुए रवि कुमार देवांगन, हुलेश कुमार साहू, रविन्द्र कुमार माहेश्वरी, मनोज कुजूर का तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान-सत्कार किया गया।
*2. अधिकार* – क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति का निराकरण,निःशर्त अनुकम्पा नियुक्ति,लम्बित महंगाई भत्ता, 02 वर्ष से अधिक अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज देते हुए वेतन का निर्धारण के मांग को पुनः सार्वजनिक किया गया।
3. *प्रतिकार*- 01 नवम्बर 2004 को ही पुरानी पेंशन योजना बन्द कर छत्तीसगढ़ में नवीन पेंशन योजना लागू किया गया, अतः NPS के विरोध में
RESTORE OPS, STORE NPS लिखकर NPS का विरोध- प्रतिकार किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन- सक्ती के अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार राठौर,जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,जिला सचिव- शैलेश कुमार देवांगन,ब्लॉक उपाध्यक्ष- सुरेश मरावी,नारायण प्रसाद साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष- साहिल सिंह,ब्लॉक संयोजक- प्रेम कुमार राठौर,ब्लॉक संगठन मंत्री- प्रशांत नेताम,ब्लॉक प्रचार मंत्री- कामेश्वर गबेल,सुरेन्द्र कुमार राठौर,संकुल उपाध्यक्ष -छोटेलाल राव,सुरेश लाहिमोर,मनोज कुजूर,शिवमंगल सिंह सिदार,रवि कुमार देवांगन,रविन्द्र माहेश्वरी,हुलेश कुमार साहू सहित उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.