मुख्यमंत्री ने संविलियन का वादा पूरा किया…एसोसिएशन का सभी ब्लॉक जिले में हुआ कार्यक्रम…शिक्षकों का सत्कार, मुख्यमंत्री का आभार…शिक्षक मांगे क्रमोन्नति,पदोन्नत्ति,एन पी एस का किए प्रतिकार

2
585

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि समय, संक्रमण और विषय को देखकर जिला व ब्लॉक में कोरोना निर्देश का पालन करते हुए 1 नवम्बर को सभी जिला व ब्लाक में संविलियन हुए शिक्षकों का गुलाल लगाकर, माला व गुलदस्ता के साथ मिठाई खिलाकर सम्मान – सत्कार करते हुए पटाखा फोड़कर खुशियां मनाया गया,,इस अवसर पर 8 वर्ष की संविलियन अवधि को जनघोषणा पत्र के वादा अनुसार 02 वर्ष में किये जाने के आदेश के बाद अब सम्पूर्ण संविलियन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

अधिकार की बात करते हुए प्रथम नियुक्ति के आधार पर क्रमोन्नति, शिक्षकीय सेवा के अनुभव पर पदोन्नत्ति, सहायक शिक्षको को व्याख्याता शिक्षक के समानुपातिक वेतनमान देने, पुनरीक्षित वेतनमान में रिवाइज एलपीसी जारी कर वेतन निर्धारण करने, अनुकम्पा नियुक्ति के सभी प्रकरण हल करने, लंबित महंगाई भत्ता देने, 2 वर्ष से अधिक की सेवा के लिए वेटेज देते गए वेतनमान निर्धारित करने की पुनः मांग की गई।

प्रतिकार के तहत 1 नवम्बर 2004 को ही पुरानी पेंशन योजना बन्द कर छत्तीसगढ़ में नवीन पेंशन योजना लागू किया गया, अतः NPS के विरोध में तख्ती पर RESTORE OPS, STORE NPS,, के साथ विरोध – प्रतिकार करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई, साथ ही प्रदेश से हजारों पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.