छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ने किया वेतन वृद्धि कटौती का विरोध-कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

0
234

 

 धमतरी। वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर के नेतृत्व एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के विशेष उपस्थिति में श्री दिलीप कुमार अग्रवाल एडिशनल कलेक्टर धमतरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।संघ के जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर ने बताया है कि जिले के सभी शिक्षक कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से कोविड-19 लड़ाई के लिए शासन को आर्थिक मदद के लिए जमा करवाया गया है सभी कर्मचारी समर्पित भाव से कोविड-19 से लड़ाई में अपनी समर्पित भाव से जिला व ब्लाक अधिकारीयो के निर्देशानुसार अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे है ऐसे में वेतन वृद्धि रोके जाने पर कर्मचारियों में हताशा और कार्यक्षमता में कमी आएगी। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने कहा है कि मितव्ययिता के लिए और भी बहुत से संसाधन है जिस में कटौती की जा सकती है वेतन वृद्धि कर्मचारियों का आवश्यक अधिकार है इसमें कटौती ना करते हुए निरंतर जारी रखा जाए एवं वेतन वृद्धि रोकने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त कर बहाली आदेश जारी किया जावे।जिला सचिव बलराम तारम ने आगे बताया कि धमतरी जिले के धमतरी नगरी कुरूद मगरलोड ब्लाक मुख्यालयों में एस.डी.एम. को इसी तरह मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के प्रांतीय महिला प्रतिनिधि उषा साहू जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी बी यदु जिला उपाध्यक्ष गण नंदकुमार साहू गणेश प्रसाद साहू तीरथ राज अटल रुकमणी रमण चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू सहित जिला व ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक के आदेश वापस लिए जाए व उसे निरंतर जारी रखा जाए l
ज्ञापन देने के अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू जिला सचिव बलराम तारम जिला महासचिव डॉ आशीष नायक खूब लाल साहू ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम सचिव योगेंद्र साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष रामकुमार साहू कोषाध्यक्ष मेघनाथ साहू प्रवक्ता भगवती सोनी केशव साहू सहित पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.