कोरबा जिला में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 1145 पद पर पदोन्नति आदेश जारी हुआ। छ.ग‌. टीचर्स एसोसिएशन के प्रयास ने लाया रंग: मनोज चौबे

0
1059

कोरबा जिला में सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 1145 पद पर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।पदोन्नति का मामला कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना रहा। खासकर जिले में तरह-तरह के न्यूज़ वायरल हो रहे थे।जिससे पात्र सहायक शिक्षकों के मन में संशय की स्थिति थी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे एवं पदाधिकारियों ने लगातार अथक प्रयास किया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने प्रयास किया गया। जिलाध्यक्ष की बड़ी मेहनत ने रंग लाया और अंतः जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति आदेश जारी किया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि कोरबा जिला में सहायक शिक्षक प्रधान पाठक के 1145 पद पर पदोन्नत हुए। डीईओ ने सभी बीईओ को प्रमोशन निर्देश जारी कर दिये है। व्यक्तिगत आदेश बीईओ को जारी किया गया है।संबंधित प्रधान पाठक 29 अक्टूबर तक प्रमोशन हुए वाला में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यालयीन त्रुटि होने पर संबंधित दस्तावेज के साथ डीईओ या डीईओ कार्यालय को निवेदन पत्र दिया जा सकता है। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर न्यायालय से स्टे नहीं लगा है इस संबंध में 29 सितंबर को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर से सभी डीईओ को स्पष्ट निर्देश जारी हुआ है कि प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर सहायक शिक्षकों का पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर समस्त रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदों पर पदस्थापना करें। इस आदेश के बाद सभी अधिकारियों से ज्ञापन सौंपकर चर्चा करके संगठन के द्वारा लगातार दबाव बनाया गया। जिसका परिणाम आज सामने आया और कोरबा जिला में पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। सबको व्यक्तिगत आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कार्य में संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष और बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व सहयोग रहा।प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया देवांगन, मनोज चौबे, नरेंद्र चंद्रा,प्रदीप जायसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी, उपेंद्र राठौर, राम शेखर पांडे, अनिल भट्टपहरे,श्रीमती माया छत्री, श्रीमती मधुलिका दुबे, श्रीमती निर्मला खूंटे श्रीमती उर्मिला राठौर,बसंत मीरी,संतोष यादव, जय कमल, शिव साहू आदि पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.